आजकल युवाआें को इंटर पास करते ही सरकारी नौकरी की चिंता सताने लगती है। सफलता का कोर्इ शार्टकट नहीं होता। आइए जानते हैं आखिर कैसे पाएं गर्वनमेंट जाॅब।

career@inext.co.in
KANPUR : करियर प्लानिंग से जुड़े सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ते रहें inextlive का road to career काॅलम...
मैंने इसी साल इंटर पास किया है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आगे मैं क्या करूं। मुझे गवर्नमेंट जॉब चाहिए।
-अवि शर्मा
अगर आपकी फाइनेंशियल कंडीशन ठीक है, तो आप पहले अपने इंटरेस्ट के सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन करें। उसके बाद एसएससी सीजीएल और यूपीएससी द्वारा कंडक्ट होने वाले एग्जाम में अपियर हों। इन एग्जाम्स की तैयारी आप ग्रेजुएशन के समय से ही शुरू कर दें। इंटर के बाद आप एसएससी सीएचएसएल में भी अपियर हो सकते हैं। ये एग्जाम्स क्वॉलिफाई करके आप गवर्नमेंट जॉब्स के लिए सेलेक्ट हो पाएंगे। साथ ही साथ थोड़ा विचार करें कि आप गवर्नमेंट जॉब क्यों करना चाहते हैं, और क्या आप सोसाइटी के लिए पूरे मोटिवेशन से काम कर पाएंगे। आप चाहें तो बैंकिंग की तैयारी भी कर सकते हैं।
मैं इंटर पास हूं। आगे क्या करूं कि एक-डेढ़ साल में अपने पैरों पर खड़ा हो सकूं?
-रजनीश कुमार
आप थोड़ा विचार करें कि आप किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आगे के 2-3 साल आपके लिए बहुत कू्रशियल हैं। आप आराम से और गंभीरतापूर्वक इस पर विचार करें, क्योंकि यही निर्धारित करेंगे कि आप हायर स्टडीज के लिए जाएं, या डायरेक्टली कोई जॉब करें। आप अपने आस-पास के लोगों को देखें। जिसकी लाइफ आपको अच्छी लगती है, उसके करियर ऑप्शन को चूज करें, और उसे पाने के लिए पूरी मोटिवेशन से प्रयास करें। कहते हैं, सक्सेस का कोई शार्टकट नहीं होता इसलिए एफर्ट करने को तैयार रहें।
मैं अभी क्लास 11 में हूं। मुझे डे्रस डिजाइनर या फैशन डिजाइनर बनना है। प्लीज मुझे सजेस्ट करिए कि आगे मुझे कौन-कौन से कोर्स करने चाहिए।
-अंजलि विश्वकर्मा, बनारस
आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करें। इसके लिए आप निफ्ट का एंट्रेंस एग्जाम दे सकती हैं या एआईईईडी में अपियर हो सकती हैं, जो कि आर्क एकेडमी ऑफ डिजाइन कंडक्ट करती है। इंडीविजुअल कॉलेजेस भी अपना डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट्स कंडक्ट करते हैं, जैसे- जीडी गोएनका स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन, पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन आदि। इन एग्जाम्स को पास करने के बाद आपको ज्यादातर कॉलेजेस में ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में अपियर होना होगा, जिसको क्लियर करके आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकती हैं और फैशन डिजाइनर बन सकती हैं।
मैंने क्लास 12 के बोर्ड एग्जाम्स दिए हैं। इसके बाद मैं एनडीए की तैयारी करना चाहता हूं। इसके लिए मैं क्या करूं?
-रफी
एनडीए की प्रिपरेशन के लिए आप सिलेबस और पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स को अच्छे से एनालाइज करें। जो टॉपिक्स आपको डिफिकल्ट लगते हैं, उसकी लिस्ट बना लें। अपने टाइम को सभी सब्जेक्ट में इक्वली डिवाइड करें और अपने वीक प्वॉइंट्स पर ज्यादा फोकस करें। इसके अलावा फिजिकल एक्सरसाइज भी करते रहें। अगर आपको हेल्प की जरूरत लगे तो आप कोई अच्छा कोचिंग इंस्टीट्यूट भी ज्वॉइन कर सकते हैं। एक टेस्ट सीरीज जरूर ज्वॉइन कर लें, इससे आपको अपनी प्रिपरेशन के लेवल के बारे में पता चलता रहेगा। इंग्लिश, जनरल नॉलेज, मैथ्स और करेंट अफेयर्स पर ज्यादा ध्यान दें। इसके लिए द हिंदू या क्रॉनिकल जैसी मैगजीन्स पढ़ें।
मैं यूपी बोर्ड से क्लास 11 में पढ़ रहा हूं। मैं जेईई मेन्स एग्जाम क्रैक करना चाहता हूं। क्या मैं मेन्स और बोड्र्स की प्रिपरेशन साथ में कर सकता हूं?
-दिनेश वर्मा
आप अपनी प्रिपरेशन को बोड्र्स और मेन्स में सेपरेट न करें। आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के फंडामेंटल्स पर फोकस करें। अगर आपके बेसिक्स स्ट्रॉन्ग होंगे तो कोई भी एग्जाम आपको आसान लगेगा। टॉपिक्स को लेकर क्लैरिटी होनी जरूरी है। आप अपने डाउट्स किसी अच्छे टीचर की हेल्प से क्लियर करें। आप कोई अच्छा कोचिंग इंस्टीट्यूट भी ज्वॉइन कर सकते हैं। बस, प्रिपरेशन टॉपिक वाइज करें और बेसिक्स पर फोकस करें। हां, एक टेस्ट सीरीज जरूर ज्वॉइन कर लें, जिससे आपको अपनी प्रिपरेशन में इंप्रूवमेंट के बारे में पता चलता रहेगा।

डिस्टेंस एजुकेशन : रेग्युलर कोर्सेज की अपेक्षा फीस कम, बढ़ते स्कोप के चलते फ्यूचर है ब्राइट

आर्ट रेस्टोरेशन में यूथ्स के लिए हैं कई अवसर

Posted By: Shweta Mishra