सोहबतिया बाग रेलवे डाट पुल चौड़ीकरण के लिए रोका जाएगा रास्ता

रूट डायवर्जन कर दूसरे रास्तों से वाहनों को निकाला जाएगा

ALLAHABAD: यातायात विभाग द्वारा विभिन्न रूटों पर सात सितंबर से डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन एक सप्ताह 14 सितंबर तक रहेगा। यातायात एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि सोहबतिया बाग रेलवे डाट पुल के चौड़ीकरण के चलते इस ओर आने वाले सभी वाहनों का आवागमन पुरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। लाउदर रोड चौराहा, बालसन चौराहा की तरफ से आने वाले वाहनों को पार्वती नर्सिग होम तिराहा से मालवीय रोड होते हुए सीएमपी डाट पुल की तरफ निकाला जाएगा। इसी प्रकार अमरनाथ झा मार्ग से केपी कम्यूनिटी, एमजी मार्ग से होते हुए सीएमपी डाट पुल के रास्ते झूंसी व नैनी, जीटी जवाहर चौराहा से सोहबतियाबाग होकर सिटी में आने वाले वाहनों को हर्षवर्धन चौराहा से डायवर्ट किया गया है। अलोपीबाग मार्ग व बाघम्बरी अल्लापुर मार्ग आवागमन के लिए खुला रहेगा।

Posted By: Inextlive