अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में सोमवार से शुरू हुई भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई सड़कें डूब गईं हैं। यहां तक व्हाइट हाउस में भी पानी घुस गया है।


वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के कुछ इलाकों में सोमवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई। बताया जा रहा है कि सिर्फ एक घंटे के अंदर 3.3 इंच पानी बरसा। इसकी वजह से कई सड़कें नदियां बन गईं हैं। यहां तक व्हाइट हाउस के बेसमेंट में भी बारिश का पानी घुस गया है। हालांकि, अधिकारियों ने व्हाइट हाउस में बाढ़ आने से इनकार कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने मेट्रो क्षेत्र में बाढ़ आपातकाल घोषित कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा मूसलाधार बारिश के चलते कई सड़कों को बंद कर दिया गया है और कुछ ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। कई जगह बिजली नहीं रहने से परेशानी बढ़ गई है। वहीं मौसम खराब होने के कारण कई ट्रेनों को रद भी कर दिया गया है।


बचावकर्मियों ने कई लोगों को बचाया

सोमवार दोपहर तक, डीसी फायर और ईएमएस ने बताया कि उनके बचावकर्मियों ने 15 कार ड्राइवरों को बाढ़ से बचाया है। बता दें कि बचावकर्मियों ने बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए पीले रबर के लाइफबोट का इस्तेमाल किया। भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट भी प्रभावित हुए हैं। वाशिंगटन में आंधी-तूफान के चलते एयरपोर्ट्स पर काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा मंगलवार सुबह से भी वाशिंगटन में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आई है।

Posted By: Mukul Kumar