बारिश के चलते बिगड़ी शहर की सड़कों की सूरत, हर तरफ दिखने लगे गड्ढे

PM के आने की खबर पर कुछ दिनों पहले हुआ था पैचवर्क, पब्लिक हो रही परेशान

VARANASI : तस्वीर देखकर आपको सोच रहे होंगे कि इसे शायद भारत से मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान ने भेजा होगा। लेकिन इनमें तो वाहन दौड़ते नजर आ रहे हैं अरे, दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए। यह तस्वीर मंगल ग्रह की नहीं है। यह अपने ही शहर की खस्ताहाल हो चुकीं रोड्स में से एक रोड की तस्वीर हैं। कुछ दिनों पहले तक इनकी हालत कुछ ऐसी ही थी। लेकिन मोदी के शहर आगमन की खबर पर इनपर पैचवर्क किया गया था और गड्ढों को भरने की कोशिश की गई थी। लेकिन हुदहुद तूफान के चलते शहर में आयी बारिश ने पैचवर्क की पोल खोल कर रख दी। सिटी की रोड्स की हालत कुछ ऐसी हो गई है कि पब्लिक इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि रोड्स पर गड्ढे हैं या गड्ढों में रोड्स।

हर तरफ खा रहे हिचकोले

शहर में एक कोने से दूसरे तक रोड्स पर गढ्डे ही गढ्डे नजर आ रहे हैं। लंका, रवीन्द्रपुरी, नई सड़क, चेतगंज, नदेसर, महमूरगंज, सिगरा, मलदहिया, कचहरी समेत हर तरफ रोड्स गढ्डों से पटी पड़ी हैं। पीएम के आगमन के मद्देनजर कुछ दिनों पहले ही सिटी की लगभग सभी रोड्स पर मौजूद गढ्डों पर पैचवर्क के जरिए इन्हें ढक दिया गया था। इतने भर से ही रोड्स की सूरत देखने लायक हो गई थी। लेकिन हुदहुद तूफान का असर शहर में दिखा। बारिश की बूदें सड़कों पर पड़ीं तो पैचवर्क के रूप में लगे पैबंद जवाब दे गए। रोड्स से गुजरने वाले फिर से हिचकोले खाने को मजबूर हैं। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन अब इन रोड्स की मरम्मत कब तक करवा पाएगा, यह कह पाना फिलहाल बहुत मुश्किल है।

Posted By: Inextlive