रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में रविवार को कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। जिसके तहत यहां नालियां बनाई जाएंगी। साथ ही सड़कों की सूरत भी बदली जाएगी। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी इस मौके पर मौजूद थे। जहां ये काम होगा, उनमें वार्ड 13 केतारी बागान स्वर्णरेखा मुख्य पथ व रोड नंबर 1,2,3 के साथ ही घाट रोड में भी आरसीसी नाली और सड़क सुधार का कार्य होगा। वहीं वार्ड 14 में चुटिया मेन रोड पर आरसीसी का निर्माण कराया जाएगा। जबकि वार्ड 46 कृष्णापुरी रोड नंबर एक और 16 तक नाली निर्माण, रोड नंबर एक से 4 व छह तक पथ सुधार कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा वार्ड नंबर एक में न्यू लेक एवेन्यू पथ के निर्माण के लिए भी उद्घाटन कर लोगों को राहत देने का काम किया गया।

नजर हटी तो दुर्घटना घटी

कांके रोड में हॉलीडे होम के पास अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक वायर बिछाने का काम चल रहा है। यहां केबल बिछाने के नाम पर कई दिन पहले ही गढ्डा खोदकर छोड़ दिया गया है। इस काम के चलते रोड पर मिट्टी जमा हो रही है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं रात में नजर हटने पर दुर्घटना होने की भी आशंका रहती है।

Posted By: Inextlive