-भ्रष्टाचार में लिप्त मिलने पर रोडवेज के तीनों कंडक्टर्स को किया गया सेवा मुक्त

VARANASI: रोडवेज में भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो चुकी है। कई दिनों से पैसेंजर्स को बिना टिकट दिये बस में सफर कराने के आरोप में रोडवेज के तीन कंडक्टर्स को नौकरी से हमेशा के लिए हटा दिया गया। लखनऊ हेडक्वार्टर के निर्देश पर मंगलवार को ग्रामीण डिपो के एआरएम ने ये कार्रवाई की। नौकरी से हटाये गए वैद्यनाथ सिंह व दो संविदा कर्मियों पर पैसेंजर्स से गलत तरीके से पैसे लेने का आरोप साबित हुआ है। ऐसे ही अन्य चालक व परिचालकों की भी कुंडली खंगाली जा रही है जो गलत तरीके से रोडवेज को घाटा पहुंचाते हुए अपनी जेब गर्म कर रहे हैं।

इन रूट्स पर हो रही थी धांधली

हेडक्वार्टर के आदेश पर हटाये गए तीनों कंडक्टर्स पर आरोप था कि वह इलाहाबाद, आजमगढ़ व शक्तिनगर सहित अन्य रूट्स पर चलकर अपनी जेब गर्म करते थे। इससे पहले भी इन पर कई आरोप लग चुके थे लेकिन वार्निग देकर छोड़ दिया जाता था।

हेडक्वार्टर के आदेश पर तीनों परिचालकों को सेवामुक्त किया गया है। इन पर यात्रियों से गलत तरीके से पैसे लेने का आरोप सिद्ध हुआ है।

आरसी दुबे

एआरएम, रूरल

रोडवेज बस स्टेशन, कैंट

Posted By: Inextlive