हर 15 मिनट में देहात रूटों पर मिलेगी बसें

Meerut। भाई दूज पर मेरठ से अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों को सफर में किसी प्रकार की असुविधा या किसी भी रूट पर बसों की कमी का सामना ना करना पडे़ इसके लिए रोडवेज ने अपने सभी रूटों पर बसों समेत चालक परिचालक की उपलब्धता का रूट प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान के तहत सोमवार से ही रोडवेज द्वारा सभी रूटों पर बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही साथ अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था कि गई जो की रूट पर यात्रियों की संख्या के अनुसार जरुरत के हिसाब से चलाई जाएगी।

470 बसों की रोडवेज ने की व्यवस्था

120 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था

22 रूटों पर लगाई गईं अतिरिक्त बसें

दिल्ली, लखनऊ, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर आदि रूटों और उनसे जुडे़ देहात रूटों पर बसों को लगाया गया है।

मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बुलंदशहर, आगरा के लिए अतिरिक्त बस सेवा

भाई दूज में यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए दिल्ली से देहरादून जाने वाली बसों का मेरठ के अंदर से होगा संचालन

मेरठ के सोहराबगेट और भैंसाली डिपो के दो दो केंद्र प्रभारियों की दिल्ली आनंद विहार में रहेगी डयूटी

देहात रूटों पर हर 10 मिनट में बसों की उपलब्धता का दावा

त्योहार के सीजन में हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। कुछ खास रूट पर अधिक लोड रहता है इसलिए उन रूटों पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए सभी की डयूटी भी निर्धारित कर दी गई है।

नीरज सक्सेना, आरएम रोडवेज

Posted By: Inextlive