-ट्रेन्स रहीं फुल, रोडवेज 24 घंटे प्रोवाइड करा रहा है बस सर्विस

VARANASI

होली पर ट्रेन्स में जगह नहीं है। इस कारण सोमवार को नई दिल्ली, लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, बस्ती, मऊ आदि सिटी के लोग बसों से होली मनाने अपने घर गए। मंगलवार को भी बसों में भीड़ होने की आशंका है। उधर नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई की ओर से बनारस कैंट स्टेशन आने वाली ट्रेन्स भी फुल होकर आई। होली पर रेलवे ने इस साल बनारस से कोई स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई। इस कारण पैसेंजर्स को बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि होली को देखते हुए आधा दर्जन ट्रेनें बनारस होकर फरक्का, गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, दिल्ली गई। यह पहला अवसर है कि रेलवे बोर्ड ने वाराणसी से एक भी स्पेशल ट्रेन दिल्ली व मुंबई के लिए नहीं चलाया है। इस वजह से इस बार पैसेंजर्स का रुख रोडवेज की बसों की ओर है। पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए कैंट रोडवेज बस स्टेशन के एआरएम आरसी दुबे, सलाहकार आरडी शुक्ला, डिपो प्रभारी अरविंद मिश्रा समेत आधा दर्जन यातायात निरीक्षक कैंट बस स्टैंड पर देर रात तक डटे रहे।

Posted By: Inextlive