रोडवेज ने शुरु की यात्रियों को दी कैशलेस सफर की सौगात

Meerut। त्योहारों के सीजन में परिवहन विभाग भी राजस्व बढ़ाने में जुट गया है। इस दीपावली रोडवेज को अधिक से अधिक कमाई हो इसके लिए चालक परिचालकों को प्रोत्साहन राशि की घोषणा की जा चुकी, ताकि हर रूट पर यात्रियों को बसों की कमी से न जूझना पड़े। यही नहीं रोडवेज ने यात्रियों के सफर को कैशलेस बनाने के लिए पेटीएम से भुगतान की सुविधा भी शुरु की है।

ऑनलाइन बुकिंग

योजना के तहत प्रदेश के यात्री अपने बस टिकट की बुकिंग के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, यूपीआई ऐप के साथ ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। इसी श्रृंखला में बस यात्री ऐप द्वारा भी बस टिकट की बुकिंग करा सकेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एक कंपनी से एग्रीमेंट किया है। दीपावली से यह सुविधा यात्रियों को मिलना शुरु हो जाएगी।

कैशबैक की सुविधा

यात्रियों को पेटीएम के माध्यम से टिकट बुक करने पर प्रोमो कोड के इस्तेमाल से कैशबैक का लाभ भी उठा सकेंगे। कैशबैक की सीमा अधिकतम 25 प्रतिशत या अधिकतम 150 रुपए तक होगी। आरएम नीरज सक्सेना ने बताया कि दिवाली से यह व्यवस्था लागू की जा रही है। वोल्वो, स्लीपर, एसी, जनरथ, पिंक, डीलक्स बसों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।

Posted By: Inextlive