-वेडनसडे को दिनभर तैयारियों पर जुटा रहा रोडवेज निगम

-वीकेंड पर दून से न बसें चल पाएंगी, न दूसरे शहर से आ पाएंगी

देहरादून, कोरोना महामारी के कारण बीती 22 मार्च से रोडवेज की बसों का आज से संचालन हो रहा है। निगम ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है। लेकिन, बसों में सफर करने वाले यात्रियों को करीब 60-70 परसेंट तक का किराया ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। इधर, वेडनसडे को दून से तमाम इलाकों व रूट्स के लिए संचालित होने वाली रोडवेज की बसों को सेनेटाइज किया गया। बस अड्डों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखने के मानकों के अनुपालन के इंतजाम किए गए। फिलहाल, रोडवेज की बसों के संचालन शुरु होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि कई लोगों को एक शहर से दूसरे शहर में जाने का लाभ मिल पाएगा।

ट्यूजडे को बोर्ड बैठक में लिया निर्णय

ट्यूजडे को परिवहन निगम बोर्ड की बैठक में स्टेट में सीमित संख्या में रोडवेज की बसों का संचालन शुरू करने पर फैसला हुआ। इसी क्रम में अब थर्सडे से रोडवेज की बसों का संचालन शुरु हो रहा है। वेडनसडे को दिनभर रोडवेज निगम इसकी तैयारियों पर जुटा रहा। बसों को सेनेटाइज किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग मानक के पालन सुनिश्चित करने के लिए गोले बनाए गए। टिकट काउंटर कर्मचारी मुस्तैद दिखे। इधर, कोरोना संक्रमण के एहतियात के तौर पर दून से दूसरे शहरों को जोड़ने वाले रूट्स जैसे देहरादून टू रुड़की रूट पर यूपी की सीमा से गुजरने वाले बसों के रूट पर परिवर्तन किया गया। फिलहाल दून-टू-रुड़की के लिए रोडवेज की बसें हरिद्वार हो कर जाएंगी। ऐसे ही कुमाऊं की रूटों पर भी परिवर्तन किया गया है। निगम ने यह भी फैसला लिया है कि शुरुआत मे सीमित संख्या में बसों का संचालन होगा। लॉन्ग रूट की बसें फ‌र्स्ट फेज में शुरु नहीं हो पाएंगी।

ये की गई हैं तैयारियां

-बस स्टेशन के इन-आउट गेट सेनेटाइज के इंतजाम।

-टिकट काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिग के तैयार हुए गोले।

बसों की रवानगी का टाइम

दून -ऋषिकेश - सुबह 6.30

दून - मसूरी- सुबह 7:00

दून - बागेश्वर-सुबह 5:30

दून- बीरोंखाल-सुबह 7:00

दून-बड़कोट -सुबह 7:00

ऋषिकेश- हरिद्वार -सुबह 7:30

ऋषिकेश -पौड़ी -सुबह 7:30

ऋषिकेश-उत्तरकाशी -सुबह 7:30

ऋषिकेश से गोपेश्वर -सुबह 6:00

-------

बसों का संचालन शुरू करना उचित है। उसके लिए कर्मचारी तैयार हैं। लेकिन सरकार को चाहिए रोडवेज कर्मचारी अटल आयुष्मान में विशेष श्रेणी व संविदा कर्मचारियों को शामिल करे। इससे कर्मचारी परिषद् को कोई आपत्ति नहीं होगी।

-दिनेश पंत, प्रदेश महामंत्री, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद्

रोडवेज की बस का संचालन शुरू कर दिया गया है। लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट की गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। जिससे संक्रमण का खतरा न हो।

-दीपक जैन, जीएम संचालन एंव तकनीकी, उत्तराखंड परिवहन निगम

कुछ रूट्स पर ऐसा रहेगा किराया

रूट्स -- पुराना किराया नया किराया

देहरादून-ऋषिकेश 65 110

देहरादून- ऋषिकेश 65 105

देहरादून - हरिद्वार 85 140

देहरादून -कालसी 75 125

हरिद्वार - ऋषिकेश 45 75

हरिद्वार -रुड़की 40 70

ऋषिकेश- रुड़की 85 140

देहरादून - उत्तरकाशी 295 480

देहरादून - जोशीमठ 535 880

देहरादून- श्रीनगर 265 430

देहरादून - पौड़ी 280 460

हल्द्वानी - नैनीताल 70 115

हल्द्वानी -रानीखेत 170 260

हल्द्वानी- अल्मोड़ा 170 280

हल्द्वानी-टनकपुर 140 225

हल्द्वानी -पिथौरागढ़ 380 625

हल्द्वानी - रामनगर 85 130

हल्द्वानी- रुद्रपुर 45 75

हल्द्वानी- काशीपुर 115 195

काशीपुर- रामनगर 35 60

काशीपुर -टनकपुर 195 360

टनकपुर -लोहाघाट 165 270

टनकपुर-पिथौरागढ़ 280 460

टनकपुर- चम्पावत 140 230

सीनियर सिटीजन को मिलेंगी सुविधाएं

सरकार पहले से सीनियर सिटीजन को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ दे रही है। रोडवेज यूनियन के पदाधिकारियों के मुताबिक अनलॉक-1.0 में भी बसों का सफर करने वाले सीनियर सिटीजन को पुरानी व्यवस्था का यथावत लाभ मिल पाएगा।

वीकेंड पर दून में नहीं दौड़ेंगी बसें

रोडवेज निगम के जीएम संचालन के मुताबिक दून सिटी में फिलहाल कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन व्यवस्था है। ऐसे में रोडवेज की बसें भी दून से न चल पाएंगी और न दून आ पाएंगी। बताया गया है कि इन दिनों बसें सेनेटाइज की जाएंगी।

Posted By: Inextlive