-ट्यूजडे को हुई परिवहन निगम बोर्ड बैठक में लिए गए कई निर्णय

-गाइडलाइन के मुताबिक 50 परसेंट पैसेंजर्स ही बैठ पाएंगे

देहरादून, बीती 22 मार्च से बंद रोडवेज की बसों अब दौड़ेंगी। ट्यूजडे को परिवहन निगम बोर्ड ने इस पर अपनी मंजूरी दी। निर्णय लिया गया कि 25 जून से देहरादून, नैनीताल व टनकपुर मंडल के 83 रूट्स पर बसों का संचालन हो पाएगा। इसके अलावा सभी परिवहन निगम कर्मियों को अटल उत्तराखंड आयुष्मान योजना के दायरे में लेने का भी बोर्ड ने फैसला लिया। जबकि बोर्ड ने 300 बसों की खरीद को लोन के लिए भी अपनी मंजूरी दी है। इस दौरान हरिद्वार रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप की जमीन को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लिए जाने पर भी मंथन हुआ। ट्यूजडे को सचिवालय में एसीएस व परिवहन निगम बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। एसीएस ने बताया कि निगम की बसों का संचालन आगामी 25 जून से शुरु हो पाएगा। बैठक में परिवहन निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान आदि शामिल रहे।

-गाइडलाइन के मुताबिक बसों में 50 परसेंट पैसेंजर्स ही बैठ पाएंगे।

-निगम के नियमित तीन हजार कार्मिकों को अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का मिल पाएगा लाभ।

-निगम के कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर ग्रेड वेतन के हिसाब से मिलेगा फ्री ट्रीटमेंट।

-परिवहन निगम के 300 बसों की खरीद को करीब 70 करोड़ रुपये के लोन प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी।

-निगम की माली हालत को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को फिलहाल स्थगित किया गया स्थगित।

-निगम इन बसों को सीएसआर से खरीदने के लिए सहयोग पोर्टल पर करेगा आवेदन।

-मैदानी रूट्स पर 1.26 रुपये प्रति किमी व हिल रूट्स पर 1.80 रुपये प्रति किमी होगा रोडवेज बसों का किराया।

-अंतरराज्यीय संचालन शुरू न होने व यात्रियों की कमी की वजह से नहीं होगा डीलक्स बसों का संचालन।

-फिलहाल प्रदेश के रूट्स पर साधारण बसें का ही होगा संचालन।

वर्कशॉप स्मार्ट सिटी व आईएसबीटी रोडवेज निगम को सौंपा जाए

बोर्ड बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत आने वाली रोडवेज वर्कशॉप के मामले पर भी मंथन हुआ। निर्णय लिया गया कि इसके लिए दो प्रपोजल शासन को भेजे जाएंगे। पहले में स्मार्ट सिटी को इसका अधिग्रहण करने की परमिशन मिल और बदले में मार्केट रेट परिवहन निगम को मिले। जबकि दूसरे प्रपोजल में कहा गया कि वर्कशॉप की एवज में निगम को आईएसबीटी का संचालन सौंपा जाए। हालांकि अब तक आईएसबीटी का संचालन वर्ष 2004 से रेमकी कंपनी के पास है। जिसका एमओयू 2023 में समाप्त हो रहा है। करार खत्म होने के बाद निगम को आईएसबीटी को सौंपा जाए।

60 से 70 परसेंट तक किराया

25 जून से शुरु होने वाले बसों के संचालन में रोडवेज निगम बसों का किराया 60-70 परसेंट तक रखने की तैयारी कर रहा है। हालांकि सरकार ने पहले ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट के संचालन शुरु होने के लिए दोगुना किराए पर अपनी मंजूरी दी है। रोडवेज की बसे स्थानीय मार्गो के साथ ही हिल रूट्स पर भी दौड़ेंगी।

इन रूट्स पर दौड़ेंगी बसें::

-हरिद्वार-गंगोत्री

-देहरादून-जोशीमठ

-ऋषिकेश-उत्तरकाशी

-ऋषिकेश

-मसूरी

-हरिद्वार

-विकासनगर

यात्रियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज की बसों का संचालन किया जाएगा। यदि किसी रूट पर यात्री नहीं होंगे तो उक्त मार्ग की बस का फेरा हटा दिया जाएगा। दूसरे रूट्स की डिमांड पर बसों के संचालन का फैसला लिया जाएगा।

रणवीर सिंह चौहान, एमडी, परिवहन निगम।

ये हैं गाइडलाइन

-संचालन से पहले डिपो में बसें होंगी सेनेटाइज।

-बस की ड्यूटी स्लिप पर स्टेशन प्रभारी करेंगे सेनेटाइज होने का प्रमाणित।

-बस में चालक के पीछे का पूरा हिस्सा प्लास्टिक शीट से होगा कवर।

-चालक-परिचालक को बस संचालन से पहले सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस-मॉस्क करना होगा यूज।

-बस स्टेशन पर पर्याप्त यात्री होने पर ही बस संचालित होगी, न होने पर बस की रवानगी होगी कैंसल।

-सभी बस स्टेशन को रोजाना सेनेटाइज किया जाएगा।

-कोई भी बस सेवा शाम सात बजे के बाद नहीं होगी संचालित।

-निगम की इनफोर्स टीमें रूट्स पर रखेंगी निगरानी।

यात्रियों के लिए गाइडलाइन

-यात्रियों के लिए फेस-मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग रखना होगा जरूरी।

-ऐसा न होने पर यात्री को बस से उतार दिया जाएगा।

-बसों के अंदर व बाहर फेस मास्क पहनना भी अनिवार्य के स्टिकर लगेंगे।

-यात्रियों को भी बैठाने से पहले परिचालक को उसके हाथ सेनेटाइज करने होंगे।

-तीन सवारी की सीट पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दो व दो वाली सीट पर केवल एक यात्री बैठाया जाएगा।

-बस स्टेशन के एंट्री गेट पर यात्रियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग।

Posted By: Inextlive