- साधारण बसों में 100 किमी के सफर पर 10 रुपए अधिक

LUCKNOW: रोडवेज बसों का सफर गुरुवार रात से महंगा हो गया। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी ने परिवहन निगम को रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने की अनुमति दे दी। गुरुवार रात 12 बजे के बाद ही किराए में दस पैसे से लेकर 22 पैसे तक की वृद्धि हो गई। ऐसे में साधारण बसों के पैसेंजर्स को अब 100 किमी पर दस रुपए का अतिरिक्त किराया देना होगा वहीं हाईएंड बसों में तकरीबन 100 किमी पर अब 22 रुपए ज्यादा देने होंगे।

रखा गया था प्रस्ताव

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था और इसके लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी से अनुमति मांगी गई थी। गुरुवार को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी ने किराया बढ़ाने की अनुमति दे दी। निगम की ओर से करीब सवा दो साल बाद बस किराये में इजाफा किया गया है।

कोट

रोडवेज बसों में किराया बढ़ाए जाने की अनुमति मिल गई है। आज रात से ही बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया जाएगा। किराया अपडेट करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

डॉ। राजशेखर, एमडी

परिवहन निगम

बाक्स

कहां का कितना बढ़ा किराया

रूट इजाफा

लखनऊ से दिल्ली 52 रुपए

लखनऊ से गोरखपुर 31 रुपए

लखनऊ से वाराणसी 32 रुपए

लखनऊ से प्रयागराज 21 रुपए

लखनऊ से कानपुर 10 रुपए

लखनऊ से अयोध्या 15 रुपए

लखनऊ से सीतापुर 9 रु पए

लखनऊ से हरदोई 11 रुपए

लखनऊ से रायबरेली 12 रुपए

लखनऊ से जयपुर 60 रुपए

किराया प्रति किमी, सभी धनराशि पैसों में

बस सेवा- नया (पैसा)- पुराना (पैसा) अंतर (पैसा)

साधारण बस - 105 - 95 - 10

जनरथ थ्री बाई टू- 133.35 - 120.65 - 12.70

जनरथ टू बाई टू- 157.50- 142.25 - 15.25

स्लीपर एसी - 210.01- 190 -20.01

हाई एंड वाल्वों एंड स्कैनिया- 232.11- 210-22.11

Posted By: Inextlive