रक्षा बंधन की तैयारियों में जुटा रोडवेज

देहात रूट पर बढे़गी बसों की संख्या और फेरे

Meerut । रक्षाबंधन पर महिला यात्रियों की संख्या और भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने अपनी तैयारियों को शुरु कर दिया है। रक्षाबंधन पर फ्री यात्रा के साथ ही बसों की संख्या कम ना पडे़ और सभी रुट पर बसों की उपलब्धता हो, इसके लिए अधिक लोड फैक्टर वाले रुटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसमें खासतौर पर देहात रुट शामिल रहेंगे जिन पर हर साल यात्रियों की संख्या अधिक रहती है।

मुकम्मल रहेगी तैयारी

रोडवेज की व्यवस्था के अनुसार सोहराबगेट और भैंसाली डिपो से सभी प्रमुख रुटों पर हर 10 मिनट में बस उपलब्ध रहेगी। खासतौर पर देहात और लंबे रुटों पर भी बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सभी चालकों और परिचालकों का रक्षाबंधन के दौरान अवकाश निरस्त किया जा चुका है। साथ ही साथ सभी प्रमुख रुट जैसे मेरठ मुजफ्फनगर, सहारनपुर, बागपत, बडौत, गढ़, बरेली, आगरा, बुलंदशहर, लखनऊ, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के लिए 50-50 अतिरिक्त बसों को लगाया गया है।

सभी रुटों पर बसों की उपलब्धता रहेगी। इसके लिए सभी चालक परिचालकों की रुट पर डयूटी निर्धारित कर दी गई है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों को रवाना किया जाएगा।

- नीरज सक्सेना, आरएम रोडवेज

Posted By: Inextlive