यात्रियों को सामान के लिए लगेज कैरिज और दिव्यांगों को व्हील चेयर की सुविधा मिलेगी...

meerut@inext.co.in

MEERUT: परिवहन विभाग अब अपने बस डिपो को हाईटेक करने के साथ-साथ यात्रियों को एयरपोर्ट के तर्ज पर सुविधाएं देने की कवायद में जुट गया है. इस क्रम में बस डिपो पर फूड प्लाजा से लेकर एयर कंडीशनर वेटिंग रूम तक की बनाने की तैयार चल ही है.

मिलेगी लगेज कैरिज की सुविधा
यात्रियों को बस डिपो परिसर में आने के बाद अपनी बस तक जाने के लिए अपने कंधों पर सामान का बोझा नहीं ढोना पडे़गा. इसके लिए डिपो परिसर में यात्रियों को लगेज कैरिज की सुविधा मिलेगी. जिससे आसानी से यात्री अपना सामान बस तक ले जा सकेंगे.

दिव्यांगों को व्हील चेयर
बस डिपो में दिव्यांग, बुजुर्ग या बीमार यात्रियों को व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी. अक्सर दिव्यांग या बुजुर्ग यात्रियों को बस तक पहुंचने में भीड़-भाड के कारण काफी परेशानी होती थी. इस परेशानी को देखते हुए व्हीलचेयर की व्यवस्था प्रत्येक डिपो परिसर की जाएगी. यात्री को बस में बैठाने के बाद व्हीलचेयर वापस करने की जिम्मेदारी यात्री के परिजनों की होगी.

मुख्यालय स्तर पर कई सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. इसके निर्देश इस सप्ताह बैठक में मिले हैं. इनमें व्हीलचेयर और लगेज कैरिज की सुविधा यात्रियों को डिपो परिसर में मिलेगी.

नीरज सक्सेना, आरएम

Posted By: Lekhchand Singh