सुविधा

तैयारियों में लगा परिवहन विभाग

ईद पर बढ़ाए जाएंगे बसों के फेरे

- कुछ रूट्स की बस काटकर लगाई जाएगी मुख्य मार्गो पर

Meerut: रोजेदारों को सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग ने पूर्ण तैयारी कर ली है। ईद को लेकर रोडवेज ने एक और जहां बसों के फेरे बढाने का फैसला लिया है। वहीं बसें बढ़ाने की भी योजना बनाई है। विभागीय जानकारी के अनुसार 6 और 7 तारीख को मुख्य रूट्स पर 40 बस अतिरिक्त लगाई जाएंगी। साथ ही सवारियों की संख्या देखते हुए बसों को घटाया-बढाया भी जा सकता है।

बीत जाता है त्यौहार

अक्सर त्यौहार पर सवारी न मिलने से कुछ लोग दिनभर सड़कों पर ही बस के इंतजार में खडे़ रहते हैं। समस्या का संज्ञान लेते हुए रोडवेज ने हर रूट्स पर सवारी के हिसाब से बसों के फेरे बढ़ाने की योजना बनाई है। साथ ही 40 एक्सट्रा बसों के चलाने फैसला लिया है।

इन रूट्स पर चलेंगी अतिरिक्त बसें बसें

दिल्ली, बिजनौर, बागपत, सरधना, आगरा, मुरादाबाद, बुलंदशहर आदि

ईद पर सवारियों के हिसाब से बसें बढ़ाने की योजना है। किसी भी सवारी को त्यौहार पर बस का वेट नहीं करने दिया जाएगा।

-परवेज बशीर, एआरएम

Posted By: Inextlive