= एक महीने में दूसरी बार बढ़ाया गया किराया

-सर्विस टैक्स बढ़ने से महंगा हुआ सफर

देहरादून : एक बार फिर उत्तराखंड रोडवेज की बसों का सफर महंगा हो गया है। परिवहन निगम ने एसी और वॉल्वो बसों का किराया 30 से 36 रुपये तक बढ़ा दिया है। ये एक महीने में दूसरी बार है जब किराया बढ़ाया गया है। दरअसल इन बसों में अब 6 फीसदी सर्विस टैक्स लगा दिया गया है।

शुक्रवार रात से बढ़ा किराया

उत्तराखंड परिवहन निगम ने लग्जरी बसों का किराया शुक्रवार रात से बढ़ा दिया है। 20 दिन पहले निगम की साधारण बसों में दो रुपये और लग्जरी बसों में पांच रुपये तक किराया बढ़ाया गया था। इस बार निगम ने किराये में सीधी बढ़ोतरी न करके टैक्स के बहाने सफर महंगा कर दिया है। दिल्ली के लिए एसी बस में अब तक लोगों को 498 रुपये खर्च करने होते थे। यह 30 रुपये बढ़कर अब 528 रुपये हो गया है। देहरादून तक एसी का सफर 36 रुपये महंगा हो गया है। किराया 609 से बढ़कर अब 645 रुपये पहुंच गया। हल्द्वानी से दिल्ली वॉल्वो बस का किराया भी सर्विस टैक्स के बाद 34 रुपये बढ़कर 728 से 762 रुपये हो गया है। देहरादून तक वाल्वो में यात्रा करने के लिए 820 रुपये की जगह अब 854 रुपये खर्च करने होंगे।

Posted By: Inextlive