- 200 बसों का संचालन मेरठ रीजन ने शुरु किया

- हरियाणा सरकार ने यूपी से मांगी रोडवेज बसें

Meerut । हरियाणा में फंसे मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के लिए मेरठ रोडवेज रीजन ने यूपी के विभिन्न शहरों के लिए 200 बसों का संचालन शुरु किया है। इस बसों से हरियाणा से आए मजदूरों को उनके शहरों में भेजा जाएगा।

बागपत से होगा बसों का संचालन

दरअसल, हरियाणा में फंसे यूपी के मजूदरों की मांग पर हरियाणा सरकार ने मजदूरों को अपनी बसों से शुक्रवार को बागपत भेजना शुरु कर दिया है। इसके लिए यूपी रोडवेज ने बागपत से सभी मजदूरों उनके शहरों में भेजने के लिए मेरठ रीजन की 200 बसों को डयूटी पर लगाया गया है। इसके तहत 75 बसें मेरठ डिपो, 75 बसें सोहराबगेट डिपो और 50 बसें बड़ौत डिपो की बागपत भेजी जा रही हैं। इन बसों के संचालन के लिए चालक परिचालकों को भी तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर बुलाया गया है।

हरियाणा से बागपत भेजे गए मजदूरों को घर भेजने के लिए बसों की ड्यूटी लगाई गई है। बागपत से सभी अन्य जनपदों में बसों को भेजा जाएगा। मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बस में बैठाया जाएगा।

- नीरज सक्सेना, आरएम

Posted By: Inextlive