- हरिद्वार में चेन स्नेचिंग की ताबड़तोड़ घटनाओं ने उड़ा दी थी पुलिस की नींद

- पुलिस और सीआईयू की टीम ने बावरिया गिरोह की दो महिलाओं समेत चार को किया गिरफ्तार

HARIDWAR: हरिद्वार में चेन लूट की ताबड़तोड़ पांच घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस और सीआईयू की टीम ने बावरिया गिरोह की दो महिलाओं सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से सोने की चार चेन और तीन बाइकें बरामद हुई हैं। बीते दिनों हरिद्वार में चेन स्नेचिंग की ताबड़तोड़ घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। गिरोह को दबोचने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

बावरिया गिरोह के सदस्य हैं आरोपी

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने रविवार को रानीपुर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेन लूट की पांचों घटनाओं का पर्दाफाश किया। बीते 20 अक्टूबर को सिडकुल थानाक्षेत्र की सिद्धार्थनगर कॉलोनी और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिकनगर में आधे घंटे के भीतर दो महिलाओं से चेन लूटी गई थी। इसके 12 दिन बाद दो नवंबर को चेन स्नेचरों ने ज्वालापुर की सुभाषनगर कॉलोनी, राजलोक कॉलोनी और कनखल थानाक्षेत्र के जमालपुर कलां में एक घंटे में चेन लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके बाद एसएसपी ने एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी व एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस व सीआईयू की टीमों का गठन करते हुए चेन स्नेचरों को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने सीआईयू टीम के साथ मिलकर रविवार को गिरोह की दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। तीन बाइकें और लूटी गई सोने की चेन भी बरामद हो गई। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सूरज पुत्र हरिप्रकाश निवासी ग्राम दूधली, शेर सिंह पुत्र निरंजन निवासी ग्राम अलाउद्दीन, ज्ञानवती पत्नी सन्नी शर्मा व रेखा पत्नी तुलसी निवासीगण ग्राम खुकशा, थाना ¨झझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश बताया। एसएसपी ने बताया कि सभी लोग बावरिया जनजाति से हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। इनके दो साथी अभी पकड़ से बाहर हैं। एक चेन उनके पास होने की बात सामने आई हैं। इन सभी ने मिलकर चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

Posted By: Inextlive