Meerut: बदमाशों ने पुलिस के सामने मानो मोर्चा खोल दिया है. आजकल बदमाश पुलिस को दिन में तारे दिखा रहे हैं. रविवार को कंकरखेड़ा इलाके में दिन दहाड़े एक सर्राफ को बदमाशों ने चाकू व गोली मारकर लूट लिया. वहीं सोमवार को एक महिला बैंक से पैसा निकालकर चली और बदमाशों ने उसको भी लूट लिया. महिला की सूचना पर पुलिस पहुंची और बदमाशों के बारे में पूछताछ की. महिला के परिजन भी पहुंच गए और थाने में तहरीर दी गई.


यह था सीनन्यू गोविंदपुरी में एसएम जुल्का परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार को वह अपनी पत्नी दर्शनारानी के साथ सरधना रोड स्थित साई प्लाजा में सिंडिकेट बैंक में रुपए निकालने गए थे। वहां से उन्होंने निन्यानवे हजार रुपए निकाले और फिर पीएनबी बैंक सरधना रोड से एक लाख सात हजार रुपए निकाले थे। उनके पास बीस हजार रुपए के करीब पहले ही थे। एमएम जुल्का के बेटे विपिन ने बताया कि जब मम्मी-पापा सतीश चौक के पास पहुंचे तो काली पल्सर पर सवार दो बदमाश आए और रुपयों का थैला लूटकर भाग गए।

पुलिस को दी सूचना


दोनों ने काफी शोर भी मचाया लेकिन बदमाश तेजी से गायब हो गए। बताया गा कि बैग में सवा दो लाख से अधिक रुपए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। जुल्का दंपति से बदमाशों के हुलिया के बारे में पूछा। जहां पुलिस पहले ही सर्राफ के साथ लूट और मर्डर केस को लेकर परेशान है वही दूसरी वारदात भी हो गई। पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। वहीं इस मामले में एमएस जुल्का की ओर से लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।मौके पर पहुंचे एसएसपी

बुजुर्ग दंपति से लूट की सूचना के बाद एसएसपी ओंकार सिंह और एसपी ट्रैफिक पीके तिवारी उनके घर पहुंचे। जहां पीडि़त परिवार से लूट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उनको जल्द ही लुटेरों के पकड़े जाने का आश्वासन भी दिया। वहीं परिवार इस लूट के बाद मानो टूट सा गया है। बुजुर्ग दंपति का कहना है कि यह उनकी खून पसीने की कमाई थी जो बदमाश लूटकर ले गए। पुलिस वाले तो कुछ नहीं करते।

Posted By: Inextlive