जानकारी है कि भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म साबित होने वाली है 'रोबोट 2'। इसको लेकर कहा जा रहा है कि अभी काम शुरू करते वक्त ही इसका बजट 350 करोड़ रुपये रखा गया है। यह बजट वक्त के साथ और भी आगे बढ़ सकता है।

ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि 'बाहुबली' को अभी तक की सबसे महंगी फिल्म माना जाता है। इसके दोनों भाग 350 करोड़ रुपये में बने हैं। दूसरे भाग पर अभी काम जारी है। इस लिहाज से 'रोबोट 2' तो इससे दोगुनी लागत वाली फिल्म हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि आगे के लिए ये अनुमान है कि एक फिल्म में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं।
सिर्फ स्टार कास्ट का बजट है इतना
इसको लेकर कहा तो ये भी जा रहा है कि 150 करोड़ रुपये तो बतौर फीस सिर्फ रजनीकांत, निर्देशक शंकर और अक्षय कुमार में ही बंट जाएंगे। वैसे भी शंकर को अब तक का काफी महंगा निर्देशक माना जाता रहा है। शंकर ने इसके भव्य क्लाइमेक्स की योजना बनाई है।
इस वजह से तैयार हुए निर्माता बड़े बजट के लिए
यह क्लाइमेक्स दिल्ली में शूट किया जाएगा, वो भी मई और जून की तपती गर्मी में। हर कलाकार के 40 दिन इस क्लामेक्स के लिए बचा कर रखे गए हैं। फिल्म को हिंदी और तमिल में बनाया जा रहा है, जिससे इसका बाजार निश्चित रूप से बढ़ेगा। विदेशी बाजार से होने वाली बड़ी कमाई को ध्यान में रखकर ही निर्माता खुले हाथ से खर्च करने के लिए तैयार हो पाए हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma