कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ता जा रहा। ऐसे में चेन्नई में एक अस्पताल में कोविड 19 मरीजों के इलाज के लिए रोबोट की तैनाती की गई है।

चेन्नई (एएनआई)। देश-दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 2500 के पार पहुंच गई। हालांकि इन मरीजों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे। इस बीच चेन्नई के एक अस्पताल ने नई मुहिम शुरु की है। यहां पेशेंट के केयर टेकर के रूप में रोबोट का इस्तेमाल हो रहा। चेन्नई के सरकारी स्टैनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भोजन परोसने का काम रोबोट कर रहे। यही नहीं दवाईयां भी इन्हीं रोबोट के जरिए दी जा रही।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित कुल संख्या 411

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित कुल संख्या 411 तक पहंंच गई है जबकि सात मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जिलेवार ब्रेक अप के अनुसार, चेन्नई में सबसे ज्यादा 81 मामले सामने आए, जो राज्य में सबसे ज्यादा हैं। वहीं इसके बाद डिंडीगुल का नंबर आता है जहां 43 केस देखे गए। बता दें महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या यहां सबसे अधिक है।

14 राज्यों में ज्यादा संकट

इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भी डेली मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट की गई 12 मौतों में से कुछ लोग पिछले महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पश्चिम निजामुद्दीन क्षेत्र में हुई तब्लीगी जमात से जुड़े हैंं। संयुक्त सचिव ने कहा जो 647 मामले पिछले दो दिनों में पाए गए हैं वो ये 14 राज्यों (और केंद्र शासित प्रदेशों) अंडमान और निकोबार, दिल्ली, असम, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से रिपोर्ट किए गए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari