यह सुनने में बड़ा अजीब लग सकता है कि किसी कलाकार की पेंटिंग आखिर कैसे इतने महंगी बिक सकती है लेकिन यह सच है कि स्‍पेन के फेमस आर्टिस्‍ट और पेंटर पिकासो की एक पेंटिंग करीब 774 करोड़ रुपए में बिकी गई है।

115 मिलियन डॉलर में बिकी पिकासो की 113 साल पुरानी पेंटिंग

न्यूयॉर्क (IANS)। दुनिया के फेमस चित्रकारों में शामिल पाब्लो पिकासो को इस दुनिया से गए हुए भले ही करबी 45 साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी पेंटिंग्स आज भी दुनिया में अलग और खास पहचान रखती हैं। तभी तो उनकी पेंटिंग खरीदने के लिए तमाम आर्ट लवर मुंह मांगी कीमत अदा करने को तैयार रहते हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई नीलामी के दौरान पिकासो की एक पेंटिंग 11.5 करोड़ डॉलर यानि करीब 774 करोड़ रुपये में बिक गई है। पिकासो ने यह पेंटिंग साल 1905 में बनाए थी, जिसमें एक लड़की हाथों में फूलों की टोकरी लेकर खड़ी दिखाई देती है। ऑक्शन हाउस क्रिस्टी ने 'पेगी एंड डेविड रॉकफेलर' के कलेक्शन की नीलामी के दौरान इस पेंटिंग को अप्रत्याशित कीमत पर बेचा। आपको बता दें कि सोशल वर्कर डेविड रॉकफेलर के निधन के बाद इस पेंटिंग की नीलामी की गई और नीलामी से मिले पैसों का इस्तेमाल चैरिटी के कामों में किया जाएगा।

 

पिेकासो की इस पेंटिंग की कीमत के आगे बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार भी रह गया पीछे

वर्ल्ड फेमस कलाकार पिकासो की इस पेंटिंग के कीमत जानकर जब हमने इसकी तुलना भारतीय कलाकारों की टोटल वर्थ से की, तो चौंकाने वाली बात सामने आई। forbes.com की 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के सबसे बड़े स्टार कलाकार सलमान खान की टोटल वर्थ 37 मिलियन डॉलर है, जबकि यह पेंटिंग उनकी टोटल वर्थ से 3 गुना ज्यादा यानि 115 मिलियन डॉलर में बिकी है।

यह भी पढ़ें:

इस शहर में बस ड्राइवरों ने की अनोखी हड़ताल! यात्रियों को फ्री में करा रहे सफर
प्यार हो तो ऐसा! यह कुत्ता रेलवे स्टेशन पर हर रोज 12 घंटे करता है अपने मालिक के लौटने का इंतजार

Posted By: Chandramohan Mishra