पाकिस्तान में पत्रकार के घर पर रॉकेट गिरा, 2 घायल
Updated Date: Sun, 05 Feb 2012 02:40 PM (IST)A rocket slammed into the house of a journalist in Pakistan's restive North Waziristan tribal region injuring two children
पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में एक पत्रकार के घर पर रॉकेट गिरने से दो बच्चे घायल हो गए.समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि शनिवार देर रात सुरक्षा बलों एवं संदिग्ध तालिबान आतंकवादियों के मध्य आपसी गोलीबारी में एक रॉकेट मीरानशाह में एक पत्रकार के घर पर गिर गया.मीरानशाह के स्थानीय टीवी चैनल के लिए काम करने वाले हाजी पजीर गुल ने बताया कि उनके दो पोते घायल हो गए. गुल ने फोन पर बताया कि दोनों की हालत स्थिर है और रॉकेट गिरने से घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि इस क्षेत्र में रात में अक्सर सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के मध्य गोली बारी होती है.