आजकल 2016 रियो ओलिंपिक की स्विट्जरलैंड में तैयारियां काफी तेजी से हो रही हैं। इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों का चुनाव भी लगभग हो चुका है। जिसमे रॉजर फेडरर और मार्टिना हिंगिस जैसे खिलाड़ियों का नाम चयनित हुआ है। कहा जा रहा है कि दोनों स्विस सितारे टीम बनाकर खेलते दिखाई देंगे।


'ड्रीम टीम' लिखकरजानकारी के मुताबिक 2016 रियो ओलिंपिक में स्विट्जरलैंड के लिए खिलाड़ियों का चयन हो गया है। इसमें रॉजर फेडरर और मार्टिना हिंगिस मिश्रित युगल स्पर्धा में टीम बनाकर खेलते दिखेंगे। ली मार्टिन डीमांचे अखबार की रिपोर्ट में 'ड्रीम टीम' लिखकर इस बात का खुलासा किया है। व्यापक स्तर पर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों स्विस सितारे टीम बनाकर खेलते दिखाई देंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि हिंगिस ने फेडरर को साथ खेलने का न्योता दिया है और अब 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता के जवाब का इंतजार हैं। रिपोर्ट में बताया- मार्टिना हिंगिस के साथ रॉजर फेडरर खेलेंगे। इस बात का फैसला हो चुका हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि फेडरर ने हिंगिस के साथ खेलने के लिए साल के अंत में जवाब देने का कहा था। पुरुष युगल स्पर्धा
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक फेडरर पुरुष युगल स्पर्धा में स्टान वावरिंका के साथ खेलेंगे। स्विस डेविस कप कप्तान सेवेरिन लुथी रियो में भी देश की टेनिस टीम की कप्तानी करेंगे। उनके हवाले से एक अखबार ने कहा- 2016 रियो में स्विस टेनिस टीम का लक्ष्य सभी स्वर्ण पदक जीतना है। उन्होंने कहा- क्यों नहीं जीत सकते। हम हमेशा सपना देखते हैं। महिला युगल स्पर्धा में हिंगिस युवा खिलाड़ी बेलिंडा बेनसिक के साथ खेलेंगी। हालाकि अभी रॉजर फेडरर और मार्टिना हिंगिस ने इस बात पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra