-आरयू ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया, 8 जुलाई तक चलेगी काउंसलिंग

BAREILLY:

आरयू ने एमएससी सीटों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल मंडे को जारी कर दिया है। एमएससी के लिए काउंसलिंग 27 जून से शुरू होगी। एमएससी के केमिस्ट्री सब्जेक्ट के लिए काउंसलिंग की शुरुआत होगी। इसी के साथ ही एप्लाइड केमिस्ट्री की भी काउंसलिंग कराई जाएगी। 8 जुलाई तक काउंसलिंग की प्रोसेस चलेगी। इस दौरान सीटें खाली रहने पर आरयू सेकेंड काउंसलिंग की व्यवस्था कराएगा। काउंसलिंग के दौरान कैंडिडेट्स 300 रुपए का डीडी वित्त अधिकारी एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के नाम से जमा कराएंगे। फाइनल इयर की मार्कशीट नहीं होने पर कैंडिडेट्स इंटरनेट की मार्कशीट वेरिफाई करा काउंसलिंग करा सकेंगे। अन्य यूनिवर्सिटी से आए कैंडिडेट्स अपनी इंटरनेट मार्कशीट वहां के रजिस्ट्रार से वेरिफाई कराएंगे।

एमएससी काउंसलिंग का शेड्यूल

काउंसलिंग टाइम : सुबह 10 बजे

तारीख सब्जेक्ट्स रैंकिंग

27 जून केमिस्ट्री/एप्लाइड केमिस्ट्री 1 से 200 रैंक और स्पेशल कोटे के कैंडिडेट्स

28 जून केमिस्ट्री/एप्लाइड केमिस्ट्री 201 से 450 रैंक

29 जून केमिस्ट्री/एप्लाइड केमिस्ट्री 451 से 700 रैंक

30 जून बॉटनी / प्लांट साइंस 1 से 250 रैंक और स्पेशल कोटे के कैंडिडेट्स

1 जुलाई जूलॉजी/एनिमल साइंस 1 से 250 रैंक और स्पेशल कोटे के कैंडिडेट्स

2 जुलाई फिजिक्स/एप्लाइड फिजिक्स 1 से 200 रैंक और स्पेशल कोटे के कैंडिडेट्स

3 जुलाई फिजिक्स/एप्लाइड फिजिक्स 201 से 450 रैंक

4 जुलाई मैथ्स/एप्लाइड मैथ्स 1 से 250 रैंक और स्पेशल कोटे के कैंडिडेट्स

5 जुलाई मैथ्स/एप्लाइड मैथ्स 251 से 500 रैंक

6 जुलाई मैथ्स/एप्लाइड मैथ्स 501 से 750 रैंक

7 जुलाई मैथ्स/एप्लाइड मैथ्स 751 से 1000 रैंक

8 जुलाई इंवायरमेंटल साइंस सभी कैंडिडे‌र्ट्स

8 जुलाई : इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री सभी कैंडिडेट्स

------------------------

Posted By: Inextlive