-कार्यवाहक वीसी ने मीटिंग कर सुलझाया को-ऑर्डिनेटर्स का विवाद

-15-15 हजार के रिफ्रेशमेंट का बिल यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को देंगे को-ऑर्डिनेटर्स

कार्यवाहक वीसी ने मीटिंग कर सुलझाया को-ऑर्डिनेटर्स का विवाद

-क्भ्-क्भ् हजार के रिफ्रेशमेंट का बिल यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को देंगे को-ऑर्डिनेटर्स

BAREILLY BAREILLY :

आरयू में रिफ्रेशमेंट और री-चेकिंग को लेकर चल रहा विवाद फ्राइडे को थम गया। यूनिवर्सिटी ने कार्यवाहक वीसी ने प्रोफेसर्स की मांगों पर हामी भर दी है। उन्होंने कर्मचारियों द्वारा री-चेकिंग और कैंटीन संचालक द्वारा रिफ्रेशमेंट मुहैया कराने की व्यवस्था पर रोक लगा दी है। साथ ही प्रोफेसर्स को आदेश दिया है कि वे रिफ्रेशमेंट के क्भ्-क्भ् हजार बिल यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को दें, ताकि सीमित वित्तीय अधिकार के चलते भुगतान करने में दिक्कत न हो।

एक माह से चल रहा था विवाद

मूल्यांकन को लेकर आरयू में बीते एक माह से विवाद चल रहा था। पहले आरयू के कर्मचारी मूल्यांकन सेंटर्स के कोऑर्डिनेटर्स बनाए जाने को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। आरयू ने शासन ने गाइड लाइन मांगी, तो उसने कर्मचारियों को कोऑर्डिनेटर्स बनाने से इनकार कर दिया था। शासन से गाइडलाइन आने के बाद पांच अप्रैल से क्फ् सेंटर्स पर मूल्यांकन स्टार्ट हुआ था। मूल्यांकन स्टार्ट होते ही रिफ्रेशमेंट और कर्मचारियों द्वारा री-चेकिंग को लेकर विवाद होने लगा था। प्रोफेसर्स ने एडवांस नहीं मिलने और कर्मचारियों द्वारा री-चेकिंग का विरोध जताया था। विवाद को निपटाने के लिए आरयू के कार्यवाहक वीसी प्रो। एके सरकार ने फ्राइडे को को-ऑर्डिनेटर्स के साथ मीटिंग की। इसमें को-ऑर्डिनेटर्स ने रिफ्रेशमेंट में बजट की कमी बताई। इस पर कार्यवाहक वीसी ने कहा कि उनके उनके वित्तीय अधिकार सीमित हैं, इसलिए रिफ्रेशमेंट के क्भ्-क्भ् हजार के बिल भेजें, ताकि उनके पास करने में कोई दिक्कत न हों। वहीं, प्रोफेसर्स ने कर्मचारियों द्वारा री-चेकिंग पर आपत्ति जताई। इस पर कार्यवाहक वीसी ने कहा कि कर्मचारी री-टोटलिंग करेंगे, ताकि प्रोफेसर्स की चूक को सुधारा जा सके।

Posted By: Inextlive