13 नवंबर 2014 का दिन विश्‍व क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाता है। यही वो दिन था जब वनडे में किसी खिलाड़ी ने सर्वाधिक 264 रन बनाए थे। यह खिलाड़ी हैं भारतीय ओपनर बल्‍लेबाज रोहित शर्मा। आइए जानें उस पारी से जुड़ी अहम बातें....


13 नवंबर को खेला गया वो यादगार मैचनवंबर 2014 में श्रीलंका टीम भारतीय दौरे पर थी। श्रीलंका ने यहां पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली। सीरीज का पहला वनडे 2 नवंबर को खेला गया लेकिन श्रीलंका को उसमें 169 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद दूसरा फिर तीसरा मैच भी मेहमान श्रीलंका के खाते में नहीं गया। यानी कि भारत उस वक्त 3-0 से सीरीज में आगे था। ऐसे में चौथा मैच महज औपचारिकता रह गया था। श्रीलंका को लगा कि शायद एक मैच जीतकर वह अपनी लाज बचा लें। 13 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में दोनों टीमें मैच खेलने उतरीं। पहले बल्लेबाजी भारत की थी और फिर इतिहास बन गया।251 रन पर ऑलआउट हो गई थी मेहमान टीम
भारत ने श्रीलंका को 405 रन का विशाल लक्ष्य दिया। श्रीलंका टीम के लिए यह आसान नहीं था। पूरी टीम दबाव में आकर बिखर गई। पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक भी पहुंच न सके। पूरी श्रीलंकाई टीम 251 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित शर्मा को एक ऐतिहासिक पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari