टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कोरोना के चलते फैंस को लताड़ लगाई है। हिटमैन ने रविवार को ट्वीट कर फैंस से घरों के अंदर रहने की अपील की।

नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी है। देश की तमाम जानी-मानी हस्तियां लोगों से घर पर रहने के लिए कह रही। इस बीच भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने फैंस को लताड़ लगाते हुए लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा। हिटमैन ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें वह लिखते हैं, 'घर के अंदर रहो, सड़कों पर जश्न मनाने बाहर मत जाओ। विश्व कप अभी दूर है।' रोहित का यह कमेंट तब आया, जब रविवार को रात 9 बजे लोग दिया और मोमबत्ती जलाने निकले, हालांकि इसमें कुछ लोग सड़क पर पटाखे फोड़ते नजर आए।

इस साल होना है वर्ल्डकप

रोहित ने ऐसे लोगों को घर पर रहने की सलाह दी और बोले वर्ल्डकप में अभी काफी समय है। बता दें इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप खेला जाना है। जिसकी शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 17 मार्च को कहा था कि आगामी टी 20 विश्व कप 2020 "निर्धारित के रूप में आगे बढ़ेगा"। इस विश्व कप को लेकर स्थानीय आयोजन समिति स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है।

Stay indoors India, don&यt go out on the streets celebrating. World Cup is still some time away 🙏

— Rohit Sharma (@ImRo45) April 5, 2020मोदी ने प्लेयर्स से की थी बात

कोरोना के चलते जब हर जगह लॉकडाउन है, तो खिलाड़ी अपना पूरा वक्त घर पर बिता रहे। रोहित शर्मा भी पत्नी और बेटी के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे। हालांकि उन्होंने रविवार को पीएम मोदी के 9 बजे 9 मिनट की अपील का समर्थन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्राइडे को 49 खेल हस्तियों से बात की, जिनमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद से उन्होंने जागरूकता फैलाने का आग्रह किया क्योंकि दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है।

रोहित ने दान किए 50 लाख रुपये

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए 80 लाख रुपये दान किए हैं। रोहित ने इसमें से पीएम केयर्स फंड को 45 लाख रुपये और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष को 25 लाख रुपये दिए। यही नहीं हिटमैन ने फीडिंग इंडिया ऑर्गनाइजेशन और वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को प्रत्येक को 5-5 लाख रुपये का दान दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari