टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए हैं। उनके साथ जडेजा भी चोटिल हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने एनसीए में रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है।

बंगलुरू (पीटीआई)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इंजरी के कारण दक्षिण अफ्रीका में होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है। इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को एनसीए में भारत अंडर -19 कप्तान यश ढुल के साथ उनके सोशल मीडिया पोस्ट में देखा गया था। अंडर-19 टीम इस समय यूएई में 23 दिसंबर से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले एनसीए में कैंप कर रही है।

वनडे सीरीज में लौट सकते हैं रोहित
रोहित, जिन्हें पिछले हफ्ते विराट कोहली की जगह एकदिवसीय कप्तान बनाया गया था। उनको 26 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टेस्ट टीम के उप-कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करनी थी, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट ने उन्हें बाहर कर दिया। उनके ठीक होने का अपेक्षित समय तीन से चार सप्ताह के बीच है।

जडेजा को लगेगा समय
सीरीज के लिए गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंची टेस्ट टीम में रोहित की जगह भारत 'ए' के ​​कप्तान प्रियांक पांचाल को शामिल किया गया है। पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने वाले वरिष्ठ सलामी बल्लेबाज के जनवरी में होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के एकदिवसीय चरण के लिए टीम का नेतृत्व करने के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। जडेजा घुटने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं, जो उन्हें पिछले महीने घरेलू न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान लगी थी। उन्हें अपनी चोट से उबरने में अधिक समय लग सकता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari