रविवार को इंडिया के खिलाफ खेले गये वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई बैट्समैन डेविड वार्नर को रोहित के साथ लड़ाई करना मंहगा पड़ गया. दरअसल वार्नर ने रोहित शर्मा के साथ तीखी बहस की जिसके लिये उन पर मैच फीस का 50 परसेंट जुर्माना लगाया गया है.

क्या था मामला
वार्नर ने मैच के बाद बताया कि, उन पर जुर्माना लगाया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे बहस में नहीं पड़ना चाहिये था. लेकिन वार्नर ने अपनी सफाई देते हुये कहा कि, वह रोहित को इंग्लिश बोलने के लिये कह रहे थे, जिसको गलती नहीं कहा जा सकता. दरअसल यह पूरी घटना इंडियन पारी के दौरान हुई. 23वें ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा ओवरथ्रो पर एक रन के लिये दौड़े थे, जिसका वार्नर ने विरोध किया. वार्नर का कहना था कि, जब विकेटकीपर की ओर गेंद फेंकी जाती है और वह किसी प्लेयर को लगती है तो आप रन नहीं भाग सकते.
हो गई गलती
वार्नर ने आगे बताते हुये कहा कि, इस घटना के बाद अन्य प्लेयर्स और रोहित के बीच कुछ बहस होने लगी. इसके बाद जब मैं वहां पर पहुंचा तो रोहित अपनी भाषा में बात करने लगा, तब मैंने बोला कि इंग्लिश में बोलो, ताकि मैं समझ सकूं. वार्नर ने कहा कि, मुझे एक प्लेयर से बहस के लिये जुर्माना झेलना पड़ा क्योंकि आप मैच के दौरान किसी प्लेयर से इस तरह बहस नहीं कर सकते. यह ओवरों के बीच हुआ था जिस समय मुझे अपनी फील्डिंग पोजीशन पर रहना चाहिये था.
जार्ज बेली पर लटकी तलवार
आपको बताते चलें कि इस घटना के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धीमी बॉलिंग भी की, जिसकी वजह से ब्रेक को छोटा करना पड़ा. हालांकि इस मामले पर वार्नर ने कहा, इसको लेकर कैप्टन जार्ज बेली पर एक मैच का बैन लगता है, तो कोच काफी निराश होंगे. इसमें हमारी गलती थी, अब ऐसे में कैप्टन को निलंबित किया जाना उचित नहीं होगा.         

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari