चेपक पिच को लेकर हो रहे विवाद पर आखिरकार रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ दी है। रोहित का कहना है कि होम ग्राउंड कंडीशंस का फायदा सभी उठाते हैं तो इसमें गलत क्या है। बता दें भारत बनाम इंग्लैंड दूसरो टेस्ट चेपक की टर्निंग पिच पर खेला गया था जिसमें अंग्रेज बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लाॅप रहे।

अहमदाबाद (पीटीआई)। भारत के सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चेपक पिच का बचाव करते हुए कहा कि घरेलू फायदे के लिए अनुकूल ट्रैक बनाना एक क्रिकेट राष्ट्र के लिए कोई नई घटना नहीं है। रोहित ने तीसरे टेस्ट से पहले एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'पिच दोनों टीमों के लिए समान है, इसलिए मुझे नहीं पता कि इस विषय को हर बार क्यों उठाया जाता है। दोनों टीमें एक ही पिच पर खेलती हैं। लोगों का कहना है कि पिचें इस तरह या उसके लिए नहीं होनी चाहिए। सालों से भारतीय पिचें इस तरह से बनी हैं।'

बाहर हमें भी नहीं मिलती मन की पिच
रोहित ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बदलाव करने की जरूरत है। हर टीम अपने घरेलू हालात का फायदा उठाती है।" बता दें चेपक में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की। रोहित ने कहा, 'जब हम बाहर जाते हैं तो दूसरे देश हमारे बारे में नहीं सोचते हैं, इसलिए हमें दूसरों के बारे में क्यों सोचना चाहिए। हमें अपनी टीम की पसंद के अनुसार पिचों को बनाना चाहिए। इसका यही मतलब है कि घर और बाहर के अपने फायदे-नुकसान हैं, अन्यथा इसे बाहर निकाल देना चाहिए।"

तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से
चेन्नई में दूसरे टेस्ट में शानदार 161 रनों की पारी खेलने वाले रोहित ने कहा कि वह बल्लेबाजी के दौरान मुश्किल से पिच के बारे में परेशान होते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं पिच के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। यदि आप इसके बारे में बहुत सोचते हैं, तो पिच नहीं बदलेगी। इसलिए ध्यान दिया जाना चाहिए कि दी गई पिच पर कैसे खेलना है, किस तकनीक की जरूरत है। हमें पिच के अनुसार अपना दिमाग तैयार करने की जरूरत है।' रोहित ने गुलाबी गेंद के टेस्ट के दौरान यहां नवनिर्मित सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम में चेपक प्रकार के विकेट की अपेक्षा की। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट बुधवार से यहां शुरू हो रहा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari