टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा को संदेह है कि वर्ल्‍डकप के लिए कोई भी भारतीय प्‍लेयर आईपीएल छोड़ेगा। 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत हो रही है। वहीं वर्ल्‍डकप अक्‍टूबर में खेला जाएगा।

चेन्नई (पीटीआई)। भारतीय टीम इस समय चोटों से जूझ रही है फिर भी कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी वर्क लोड के चलते आईपीएल मैचों से बाहर नहीं होगा। जसप्रीत बुमराह से लेकर श्रेयस अय्यर तक, भारत के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है, और रोहित ने कहा कि वर्ल्‍डकप से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों और खिलाड़ियों पर खुद ही वर्कलोड मैनेज करने की जिम्मेदारी है। रोहित ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे 21 रन से गंवाने और सीरीज 1-2 से हारने के बाद कहा, "यह चिंता का विषय है। हमें उन खिलाड़ियों की कमी खल रही है जो वास्तव में प्‍लेइंग इलेवन के खिलाड़ी हैं।"

क्‍या आईपीएल मैचों से बाहर होंगे प्‍लेयर्स
आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर रहना वैसे आसान नहीं है। इस पर रोहित कहते हैं, "वे (खिलाड़ी) सभी वयस्क हैं। इसलिए उन्हें अपने शरीर की देखभाल करनी होगी और अगर उन्हें लगता है कि यह थोड़ा बहुत हो रहा है, तो वे हमेशा इसके बारे में बात कर सकते हैं और एक या दो गेम में ब्रेक ले सकते हैं लेकिन इसमें भी मुझे संदेह है।'

फ्रेंचाइजी को रखना होगा ध्‍यान
28 मई को समाप्त होने वाले आईपीएल के बाद, भारतीय खिलाड़ियों को 7 जून से लंदन के ओवल में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए तैयार होने के लिए एक सप्ताह से भी कम समय मिलेगा। रोहित ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने 50 ओवर के टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेज के बारे में आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को 'संकेत' दिए हैं। रोहित ने कहा, "यह सब अब फ्रेंचाइजी पर निर्भर है। हमने टीमों को कुछ संकेत दे दिए हैं।"

लंबी है चोटिल खिलाड़ियों की लिस्‍ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज से बुमराह बाहर थे और अहमदाबाद में चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान अय्यर की पीठ भी चोटिल हो गई थी। जिससे वह वनडे सीरीज का हिस्‍सा नहीं बन पाए। कप्तान ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हर कोई हर किसी को मौका देने की पूरी कोशिश कर रहा है। हम खिलाड़ियों के प्रबंधन पर काफी ध्यान दे रहे हैं, इसलिए हमें निश्चित समय पर कुछ खिलाड़ियों को आराम देना होगा। हमारी ओर से, हम उन्हें संभालने के मामले में अपना बेस्‍ट दे सकते थे। लेकिन, मैं आपको यह बताने वाला एक्‍सपर्ट नहीं हूं कि बार-बार चोटें क्यों आ रही हैं। हमारी मेडिकल टीम इन सभी को देख रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि, विश्व कप में हम अपने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी तैयार रखे।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari