टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल भी वही कारनामा दोहराया जो वह पिछले सात सालों से करते आ रहे। दरअसल वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर रोहित शर्मा के बल्ले से निकल रहा। कोई भी बल्लेबाज हिटमैन से आगे नहीं निकल पा रहा।


कानपुर। साल 2019 में टीम इंडिया का आखिरी मैच बीती रात कटक में खेला गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इसी के साथ रोहित शर्मा का 2019 साल सफलतापूर्वक खत्म हुआ। इस साल हिटमैन ने कई बड़े-बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम किए। इसमें एक रिकाॅर्ड हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर का है। बीते साल सालों की तरह इस साल भी भारत के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा बने।इस साल खेली 159 रन की पारी


हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस साल सबसे बड़ी वनडे पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ वाइजैग में खेली थी। जिसमें हिटमैन के बल्ले से 159 रन निकले। इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की यह सबसे बड़ी पारी है। हालांकि रोहित के अलावा इस साल विराट सहित कई बल्लेबाजों ने शतक जड़ा, मगर कोई भी रोहित से आगे नहीं निकल सका।2013 में खेली थी पहली बड़ी पारी

साल 2013 से रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो हर साल वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ही बने। 2013 में हिटमैन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। तब इस बल्लेबाज ने 209 रन की पारी खेली थी। इसके बाद 2014 में इस ओपनर बल्लेबाज ने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर 264 रन बनाया, इसे कोई भारतीय तो क्या दुनिया का कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं सका।पिछले 7 साल से लगातारवनडे में पिछले सात साल से लगातार हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर रोहित के नाम है। 2015 में हिटमैन ने 150 रन, 2016 में 171 रन, 2017 में 208 रन, 2018 में 162 रन और 2019 में 159 रन की पारी खेली। बता दें रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिसके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं।तोड़ा 22 साल पुराना रिकाॅर्डदाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा अब एक साल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के नाम इस साल कुल 2434 रन दर्ज हैं। पहले यह रिकाॅर्ड श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज सनत जयसूर्या के नाम था जिन्होंने साल 1997 में कुल 2387 रन बनाए थे। मगर अब रोहित ने जयसूर्या को पछाड़ नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। वैसे आपको बता दें रोहित के लिए यह साल किसी गोल्डन ईयर से कम नहीं है। इस साल हिटमैन का बल्ला जमकर चला।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari