भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच शनिवार का फ्लोरिडा में खेला जाएगा। ये मैच हिटमैन रोहित शर्मा के लिए काफी खास है क्योंकि उनके पास क्रिस गेल का रिकाॅर्ड तोड़ने का मौका होगा।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से हो रहा। पहला मैच शनिवार को फ्लोरिडा के लाउडरहिल में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खासतौर से टीम इंडिया वर्ल्डकप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद पहली बार मैदान में उतरेगी। भारतीय फैंस को इस सीरीज में भी हिटमैन रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें होंगी। विश्वकप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित के पास विंडीज के खिलाफ इस सीरीज में बड़ा कीर्तिमान रचने का मौका होगा।विश्व रिकाॅर्ड से चार कदम दूर


भारत के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नाम टी-20 में फिलहाल 102 छक्के दर्ज हैं। वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित से आगे मार्टिन गप्टिल (103) और क्रिस गेल (105) हैं। शनिवार को रोहित भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए अगर चार छक्के और लगा लेते हैं तो वह गेल का पछाड़ टी-20 के सिक्सर किंग बन जाएंगे।सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने लगाया छक्कों का शतक

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ तीन बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। उसमें क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल और रोहित शर्मा का नाम ही शामिल है।रोहित के आसपास भी नहीं कोईटी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची देखें तो रोहित के आसपास भी कोई नहीं दिखता। रोहित जहां 102 छक्कों के साथ टाॅप 3 में शामिल हैं। तो इसके बाद युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा 74 सिक्स लगाए हैं। वहीं एमएस धोनी के नाम 52 और विराट कोहली के नाम 54 छक्के दर्ज हैं।Ind vs WI T20I : ये 5 भारतीय बल्लेबाज विंडीज गेंदबाजों की करते हैं सबसे ज्यादा पिटाईसबसे ज्यादा चौके भी लगा सकते हैं रोहितअभी टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके विराट कोहली और तिलकरत्ने दिलशान के नाम हैं। दोनों 223-223 चौके लगाकर संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। शनिवार को विराट एक भी चौका लगा देते हैं तो वह दिलशान को पछाड़ देंगे। वहीं रोहित की बात करें तो हिटमैन के नाम 207 चौके दर्ज हैं, रोहित को विराट का रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए बस 16 चौके और लगाने होंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari