भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित के साथ अनबन की खबरों से भले इंकार कर दिया। मगर हिटमैन ने बुधवार को ट्वीट कर इस मामले को फिर से चर्चा में ला दिया।


कानपुर। भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया। रोहित ने ट्वीट में कहा कि वह देश के लिए खेलते हैं किसी टीम के लिए नहीं। हिटमैन के इस ट्वीट को लोग विराट के उस बयान से जोड़ रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके और रोहित के बीच किसी तरह की लड़ाई नहीं है। जो लोग ये बातें कर रहे हैं उन्हें खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ में दखल देने की जरूरत नहीं है। बता दें आईसीसी वर्ल्डकप में हार के बाद खबर फैली थी कि विराट और रोहित एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे। यही नहीं रोहित ने इंस्टाग्राम पर विराट और उनकी पत्नी अनुष्का को अनफाॅलो तक कर दिया।रोहित का ट्वीट आया चर्चा में
विंडीज दौरे पर जाने से पहले विराट ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन सब बातों पर विराम लगा दिया था। मगर बुधवार को भारतीय टीम के अमेरिका पहुंचते ही रोहित ने नया ट्वीट कर मामले को फिर से चर्चा में ला दिया। रोहित ने नीली जर्सी में एक तस्वीर पोस्ट की, साथ ही कैप्शन लिखा, 'मैं किसी टीम के लिए खेलने नहीं जाता बल्कि देश के लिए खेलता हूं।' बता दें रोहित का वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन रहा था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। यही नहीं उनके बल्ले से पांच शतक भी निकले। मगर आखिर में वर्ल्डकप हार के बाद उनके और कप्तान की लड़ाई ने सबको हैरान कर दिया था।पृथ्वी शाॅ 'खांसी' ठीक करने तो युसुफ 'सांस' लेने के चलते हो चुके बैन, वो 5 फेमस खिलाड़ी जिन्होंने झेला प्रतिबंधरोहित की तारीफ करने से पीछे नहीं हटताविराट ने रोहित के साथ अनबन को लेकर कहा था, 'मैं यह सब काफी समय से देख रहा हूं। किसी की निजी जिंदगी को सार्वजनिक करना काफी अपमानजनक है। मैं करीब 11 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं वहीं रोहित 12 साल से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में बाहरी लोग जब फालतू की बात करते हैं तो काफी हैरानी होती है। जब भी मौका आता है मैं रोहित की तारीफ करने से पीछे नहीं हटता। मुझे नहीं पता हमारी लड़ाई की अफवाह उड़ाने से किसे फायदा मिल रहा। मगर हम एक टीम के रूप में भारतीय क्रिकेट को नए लेवल पर लेकर आए हैं।'कोहली की कप्तानी को लेकर गावस्कर ने उठाए सवाल, मैदान के बाहर छिड़ी जंग

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari