भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के डिप्‍टी कैप्‍टन रोहित शर्मा न्‍यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट से जुड़े सोर्सेज ने इसकी पुष्टि की है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। न्‍यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लगा है। टी20 सीरिज में अपने बल्‍ले की चमक बिखेरने वाले रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते वनडे व टेस्‍ट सीरिज से बाहर हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट से जुड़े सोर्सेज ने इस जानकारी पर मुहर लगा दी है।अंतिम टी20 मैच में हुए चोटिल भारत के सीमित ओवरों के उप कप्‍तान रोहित शर्मा को रविवार को माउंट मौनानुई के बे ओवल में पांचवें टी 20 इंटरनेशनल मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी। वे चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए है, आईएएनएस से बातचीत में टीम प्रबंधन के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। सूत्र ने कहा, 'हां, कल रात पांचवें मैच के दौरान चोटिल होने के बाद उन्हें एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है।'


टेस्‍ट टीम में हो सकती केएल राहुल की वापसी

रोहित शर्मा के चोटिल होने से टेस्ट टीम में केएल राहुल की वापसी हो सकती है। जिन्‍होंने जो टी20 में मैन ऑफ़ द सीरीज़ थे और हाल के दिनों में एकदिवसीय मैचों में भी उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह सेलेक्‍टर्स की पसंद हो सकते हैं। एक और खिलाड़ी जिसकी लॉटरी लग सकती है वह पृथ्वी शॉ हैं, जिन्‍हें 'ए' मैचों में न्‍यूलीलैंड ए के खिलाफ अपनी फॉर्म के चलते एकदिवसीय टीम में शिखर धवन की जगह लिया गया है। अगर शॉ को मौका मिलता है और वे अपने को साबित कर पाते हैं तो मयंक अग्रवाल का साथ देने के लिए उन्‍हें टेस्‍ट टीम में जगह मिल सकती है। करनी पड़ रही है कड़ी मेहनत

टी 20 आई सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि कैसे खिलाड़ी बिना किसी ब्रेक के सीधे स्टेडियम पहुंचकर खेलने लग जा रहे हैं और स्‍टैंड इन कैप्‍टन केएल राहुल ने भी रविवार की जीत के बाद कुछ ऐसी ही भावनाएं व्‍यक्‍त की थीं। उन्‍होंने कहा था कि हर महीने हम इतने सारे मैच खेल रहे हैं। यह शरीर के लिए कठिन है इसलिए हमें मानसिक व शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। राहुल ने माउंट माउंगानुई में पांचवें टी 20 आई में न्यूजीलैंड पर भारत की सात रन की जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, 'दूर यात्रा करना और 5-0 से एक श्रृंखला जीतना बहुत बार नहीं होता है। इसलिए अगले कुछ दिनों तक हम इसका आनंद लेंगे, अपना ध्यान रखें और आराम करें। जाहिर है कि हम एकदिवसीय मैचों में विश्वास के साथ उतरेंगे, हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। व्‍यक्तिगत व टीम के तौर पर पिछले 3-4 महीनों से फॉर्म बहुत अच्छा रहा है।

Posted By: Mukul Kumar