भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत बुधवार से हो रही। 21 नवंबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम वैसे तो इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है मगर भारतीय बल्लेबाजों के सामने एक बड़ी चुनौती भी है।


ब्रिसबेन (राॅयटर्स)। टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों में वो काबिलियत है कि ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों का डटकर सामना कर सकते हैं। ब्रिसबेन में पत्रकारों को इंटरव्यू देते हुए रोहित ने कहा, 'यह ऐसी जगह है जहां हम बतौर टीम अपना प्रभाव छोड़ने की इच्छा रखते हैं। पिछली बार जब हम यहां आए थे तो कुछ मैच काफी क्लोज रहे थे। मगर मौजूदा सीरीज में हम इसे अंत तक ले जाना चाहेंगे। इस बार यहां तीन अलग-अलग फाॅर्मेट में मैच खेले जाने हैं और बतौर भारतीय खिलाड़ी उम्मीद करते हैं कि सभी मैचों में अच्छा प्रर्दशन करेंगे और जीत हासिल करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में मैच जीतना हमेशा से सुखद रहा है, यही नहीं अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले हम यहां जीत जाते हैं तो टीम का कांफीडेंस लेवल बढ़ जाएगा।'


यहां के मैदानों में बल्लेबाजी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण

टीम इंडिया करीब दो महीने लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई है। भारत को यहां तीन टी-20 और तीन वनडे के अलावा चार टेस्ट मैच और खेलने हैं। ये मैच एडीलेड, पर्थ, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे। हालांकि रोहित जिस गाबा पिच को सबसे तेज मानते हैं वहां इस बार कोई टेस्ट नहीं होगा। मगर पर्थ भी गाबा की तरह ही है और यहां भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ी दिक्कत आ सकती है। रोहित ने आगे कहा, 'यहां के मैदानों में बल्लेबाजी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। खासतौर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने जो अमूमन लंबे होते हैं उन्हें इन पिचों पर अधिक बाउंस मिलेगा। भारतीय बल्लेबाज इतने लंबे नहीं होते। यह हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला।' हालांकि रोहित मानते हैं, इस बार भारतीय बल्लेबाज इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।टेस्ट खेलने का मिला है मौकासीमित ओवरों में भारत के लिए लगातार रन बनाते आ रहे रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला है। रोहित इस साल की शुरुआत में अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे। मगर कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट में रोहित लंबी पारी खेल अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे। रोहित आगे कहते हैं एक्स्ट्रा बाउंस मेरी बल्लेबाजी पर जंचता है। मैंने सीमेंट वाली पिचों पर बैटिंग करते-करते यहां पहुंचा हूं।'पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाला बल्लेबाज ये भारतीय है

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज से जुड़े ये रोचक रिकाॅर्ड नहीं पता, तो क्या पता

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari