भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। विराट टी-20 सीरीज का एक भी मैच नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम दिया गया है। वहीं रोहित टी-20 टीम की अगुआई करेंगे।

मुंबई (आईएएनएस)। आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल और आवेश खान को मंगलवार को 16 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया, जो तीन मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। 17 नवंबर से शुरु हो रही भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली के T20I कप्तानी छोड़ने के साथ, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने रोहित को टीम का कप्तान नियुक्त किया, जबकि केएल राहुल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया। नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी यह पहला असाइनमेंट होगा, जो रवि शास्त्री से बागडोर संभालेंगे।

कोहली, बुमराह को आराम
विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा सहित कई मल्टी फाॅर्मेट प्लेयर्स को टी 20 विश्व कप के बाद ब्रेक दिया गया है। हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर, जो 15 सदस्यीय टी 20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे उन्हें नहीं चुना गया है। श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल, जो टी 20 विश्व कप में रिजर्व का हिस्सा थे उन्हें इस टीम में शामिल किया गया है, जिसमें युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज की वापसी भी है।

आईपीएल स्टार्स को मिली जगह
आईपीएल 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए चुने गए लोगों में ऑरेंज कैप विजेता गायकवाड़ हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए दो टी20 मैच खेले थे। इस बीच, आवेश, वेंकटेश और हर्षल, विश्व कप में भारत के बुलबुले का हिस्सा थे और उन्होंने अपनी तैयारियों में टीम की सहायता करने में मदद की। भारत संयुक्त अरब अमीरात में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया में अगले टी 20 विश्व कप की ओर बढ़ना शुरू कर देगा। भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 आई जयपुर (17 नवंबर), रांची (19 नवंबर) और कोलकाता (21 नवंबर) में खेले जाएंगे। बाद के दो टेस्ट, कानपुर (25-29 नवंबर) और मुंबई (3-7 दिसंबर) में टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

भारत की T20I टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari