6 मार्च से श्रीलंका में टी-20 ट्राई सीरीज की शुरुआत होने वाली है। भारत श्रीलंका व बांग्‍लादेश के बीच खिताबी भिडंत होगी। भारतीय टीम की अगुआई रोहित शर्मा करेंगे। क्‍या आपको पता है जब-जब रोहित कप्‍तान बनते हैं तो टीम का कैसा हुआ है हाल...


4 मैच खेले और सभी में मिली जीतरोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर में कुल 74 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4 मैचों में कप्तानी की है और सबसे मजेदार बात यह है कि चारों मैचों में उन्हें जीत मिली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 में रोहित ने चौथी बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भारत का नेतृत्व किया और उनके नेतृत्व में टीम की यह लगातार चौथी जीत है। इस तरह अपने नेतृत्व में टीम को पहले चार टी20 मैचों में जीत दिलाने वाले वे भारत के पहले तथा दुनिया के छठे कप्तान बन गए। यह खास मुकाम भारत को टी20 विश्व कप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी तथा इस समय वैश्विक क्रिकेट में छाए विराट कोहली भी हासिल नहीं कर पाए थे। रोहित ने इससे पहले दिसंबर में भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में अपने नेतृत्व में जीत दिलाई थी।


रोहित से पहले इन्होंने किया ये कमाल

रोहित के अलावा ऐसा कारनामा करने वाले शुरुआती पांचों कप्तान एशिया के ही है। रोहित से पहले ये उपलब्धि कुमार संगकारा, लसिथ मलिंगा, मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी और सरफराज अहमद हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही साथ अपनी कप्तानी की शुरूआत में लगातार चार टी-20 मैचों में जीत हासिल करने वाले रोहित पहले भारतीय खिलाड़ी है। ये 4 हैं मैच जिसमें रोहित ने किया कमाल1. पहली बार :रोहित शर्मा ने टी-20 में अपने कप्तानी करियर की शुरुआत 2017 में की थी। पिछले साल दिसंबर में जब विराट कोहली शादी की वजह से टीम से बाहर थे, तब रोहित को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। रोहित ने बतौर कप्तान अपने पहले मैच में सिर्फ 17 रन बनाए थे मगर वह टीम के लिए लकी साबित रहे और भारत यह मैच आसानी से जीत गया था। 2. दूसरी बार :श्रीलंका के खिलाफ ही सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में खेला गया था। इस मैच में रोहित ने सिर्फ कप्तानी की ही जिम्मेदारी नहीं निभाई बल्िक बतौर बल्लेबाज एक आतिशी पारी भी खेली। रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों में 118 रन ठोंके थे और भारत को बड़ी जीत दिलाई। 3. तीसरा मौका :

सीरीज का तीसरा टी-20 जब मुंबई में खेला गया तो उसमें भी रोहित ही कप्तान थे। हालांकि बतौर बल्लेबाज वह इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। 27 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए थे। मगर भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया। साथ ही तीन मैचों की सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की।4. चौथा मौका :हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली कमर दर्द के कारण टीम से बाहर रहे थे। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई और भारत को जीत भी दिलाई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari