मशहूर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी छोटे और बड़े पर्दे दोनों के चर्चित चेहरे हैं। हालांकि फिल्मी दुनिया में उनका काम निर्देशन का होता है मगर वह मानते हैं टीवी ने उन्हें घर-घर में ब्रांड बना दिया है।


मुंबई (मिड-डे)। रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर मूवी सूर्यवंशी मार्च में रिलीज होनी है। इस फिल्ममेकर का कहना है कि वह काफी प्रेशर महसूस कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि सूर्यवंशी, सिंघम फ्रेंचाइजी और सिंबा के बाद उनके 'कॉप युनिवर्स' में लेटेस्ट एंट्री है। रोहित कहते हैं, 'मैं प्रेशर फील करता हूं लेकिन मैंने जो 14 मूवीज बनाई हैं, उनमें से 11 ब्लॉकबस्टर रही हैं। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे ऑडियंस से इतना प्यार मिला है। मैं अपनी टीम से कहता हूं कि वे हर फिल्म में अपना 10,000 परसेंट दें।'खुद आगे किया बुल्गारिया का नाम
रोहित जल्द फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में एंकर के रोल में भी दिखेंगे। इसको लेकर उन्होंने बताया, 'इस बार इसकी शूटिंग बुल्गारिया में हुई है। मैंने वहां दिलवाले (2015) शूट की थी इसलिए मैंने इस कंट्री को रिकमेंड किया। मैं वहां की स्टंट टीम से वाकिफ था।' छोटे पर्दे पर कॉमेडी सर्कस का जज बनकर अपनी शुरुआत करने वाले रोहित अब यहां 10 साल पूरे कर चुके हैं। इसको लेकर वह बोले, 'टीवी ने मुझे घर-घर में ब्रांड बना दिया। लोग फिल्ममेकर के तौर पर मुझे जानते थे लेकिन टीवी ने मेरे नाम को चेहरा दिया।'

hitlist@mid-day.com

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari