बॉलीवुड के जाने-माने फिल्‍म डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी पर सेंसर बोर्ड को घूस देने का गंभीर आरोप लगा है। जिसके चलते इसकी जांच अब सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली है।

सिंघम रिटर्न्स के लिए दी घूस
निर्देशक रोहित शेट्टी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। सीबीआई ने फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' के लिए निर्देशक रहे रोहित शेट्टी पर सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार को रिश्वत देने का आरोप लगाया है। रोहित इन दिनों फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें लगभग पांच साल बाद शाहरुख खान और काजोल फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
अब सीबीआई करेगी जांच
एक अंग्रेजी न्यूजपेपर की खबर के मुताबिक, राकेश कुमार पर सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 7 अगस्त 2014 को उन्होंने बोर्ड के दो सदस्यों पर दबाव बनाया कि वे 'सिंघम रिटर्न्स' को प्रमाणित करने के लिए खाली फॉर्म पर हस्ताक्षर करें। मुंबई से सीबीआई ने रोहित शेट्टी के खिलाफ भी केस फाइल करने की याचिका दिल्ली सीबीआई मुख्यालय भेजी है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रोहित इन दिनों फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग कर रहे हैं। इस मामले में अभी तक रोहित शेट्टी या उनकी टीम से कोई जवाब नहीं आया है।
पहले भी हुई रिश्वतखोरी
बता दें कि इससे पहले क्षेत्रिय फिल्म 'मोर डॉकी के बिहाव' को गलत तरीके से प्रमाणित करने के लिए कुमार को 18 अगस्त 2014 में सेंसर बोर्ड के दो और सदस्यों के साथ 70,000 रुपये की रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार किया गया था। हालांकि इसके बाद तीनों को उस मामले में जमानत मिल चुकी है। 'सिंघम रिटर्न्स' फिल्म 'सिंघम' का सीक्वल था, जिसमें काफी एक्शन सीन देखने को मिले थे। फिल्म में अजय देवगर और करीना कपूर ने मुख्य किरदार निभाए थे। बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम रिटर्न्स' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने मिलकर 'सिंघम रिटर्न्स' को प्रोड्यूस किया था।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari