रोटरी इलाहाबाद ने सेंट जोजफ कॉलेज में आयोजित की अंतर विद्यालयीय विज्ञान प्रतियोगिता

ALLAHABAD: रोटरी इलाहाबाद की तरफ से सेंट जोजफ स्कूल एण्ड कॉलेज में अंतर विद्यालयीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए चीफ गेस्ट के तौर पर हाईकोर्ट के जस्टिस दिलीप गुप्ता मौजूद थे। जिले के अलग-अलग स्कूलों से आए आठ बच्चों का स्वागत बिशप डॉ। रॉॅफी मंजेली ने किया। स्कूल के प्रिंसिपल फादर रॉफी डिसूजा ने प्रतियोगिता में शामिल होने आए सभी बच्चों को शुभकामना संदेश दिया। प्रतियोगिता में ज्वाला देवी के पवन पाण्डेय को प्रोजेक्ट ऑफ दी ईयर के सम्मान से चीफ गेस्ट ने सम्मानित किया। सर्वाधिक प्रतिभागियों का पुरस्कार महर्षि पतंजलि समूह को मिला।

इन्होंने मारी बाजी

चार्ट प्रतियोगिता में कक्षा छ से आठ में प्रथम स्थान महर्षि पतंजलि स्कूल के पार्थ मिश्र, कक्षा नौ से दस में प्रथम स्थान सेंट जोजफ स्कूल के उज्जवल केसरी व शिवम, कक्षा 11 से 12 में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर स्कूल की अनुष्का, श्रीका, सुतेषा निषाद, नान वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 में प्रथम स्थान हमीदिया ग‌र्ल्स स्कूल की अमरीन फातिमा, कक्षा 9 से 10 में प्रथम महर्षि ऋषिकुल स्कूल की श्रियम शुक्ला, अजिता सिंह, श्रेया सिंह व वसुधा, कक्षा 11 व 12 वर्ग में प्रथम स्थान जीएचएस की अनुष्का व आदिति श्रीवास्तव को मिला। निर्णायकों में प्रो। जीएस शुक्ला, आरएन मिश्रा, एमके सिंह, पीएन गुप्ता, डॉ। आरएस यादव, डॉ। रजनीश श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, डॉ। अपूर्व आगा समेत कई लोग शामिल थे। रोटरी इलाहाबाद के सचिव संजीव गोयल ने आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। चीफ गेस्ट को रोटरी इलाहाबाद के गौरेश आहूजा ने स्मृति चिन्ह दिया।

Posted By: Inextlive