-कई रास्तों पर नहीं चलेंगी मोटर-गाडि़यां

-भारी वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

GORAKHPUR: शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान होने वाले जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने इंतजाम पर अमल किया गया है। रविवार को होने वाले एग्जाम को देखते हुए कई रास्तों पर रूट डायवर्जन रहेगा। संकरी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर फोर व्हीलर लेकर जाने की मनाही रहेगी। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा की तरफ से जारी गाइड लाइंस में सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। रूट व्यवस्था संभालने के लिए चौराहों-तिराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सुबह सात बजे से लेकर रात आठ बजे तक विभिन्न जगहों पर भारी वाहनों को रोका जाएगा।

इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे फोर व्हीलर

अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर, बक्शीपुर से अग्रसेन तिराहा तक

गोलघर चौराहा से विजय चौराहा, ट्रैफिक तिराहा से धर्मशाला की तरफ

ट्रैफिक प्रेशर होने पर गोलघर चौराहा से विजय, अग्रसेन तिराहा तक फोर व्हीलर नहीं जाएंगे।

अग्रसेन तिराहा से लेकर बक्शीपुर तक एग्जाम खत्म होने तक फोर व्हीलर पर रोक रहेगी।

यहां पर सुबह सात बजे से रोक दिए जाएंगे हैवी व्हीकल

- फरेंदा से आने वाले सभी भारी वाहनों को जंगल कौडि़या में रोक दिया जाएगा।

- वाराणसी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को बाघागाड़ा में खड़ा किया जाएगा।

- लखनऊ की तरफ से आने वाले सभी वाहनों कालेसर, गीडा में रोक दिया जाएगा।

- कप्तानगंज से आने वाले वाहनों को पिपराइच कस्बे में रोका जाएगा।

- देवरिया से आने वाले व्हीकल को मोतीराम अड्डा में खड़ा कराया जाएगा।

इन रास्तों से शहर में चलेंगे व्हीकल

रेलवे रोडवेज बस स्टैंड से देवरिया की ओर जाने वाली बसें यूनिवर्सिटी चौराहा से छात्रसंघ, पैडलेगंज, देवरिया बाईपास, तारामंडल होकर आवाजाही करेंगे।

देवरिया से शहर में आने वाले सभी वाहन खोराबार बाईपास से तारामंडल, देवरिया बाईपास होते हुए यूनिवर्सिटी चौराहे की तरफ जाएंगे।

कुशीनगर से आने वाले सभी वाहनों को कोनी-जगदीशपुर मोड़ से डाइवर्ट करके रामनगर कड़जहां होते हुए शहर में आएंगे।

रेलवे बस स्टैंड से फरेंदा, महराजगंज, सिद्धार्थनगर की ओर जाने वाले वाहनों को यूनिवर्सिटी चौराहे से चार फाटक, पादरी बाजार, खजांची चौराहा होकर जाने दिया जाएगा।

महराजगंज सिद्धार्थनगर की तरफ से आने वाले वाहन खजांची, कौआबाग पुलिस चौकी होकर मोहद्दीपुर से अपने स्थान तक जाएंगे।

शहर में एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ती है। रविवार को 106 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 99142 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। इससे ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। इसलिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।

आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive