- सिटी बस महासंघ ने रूट डायवर्ट प्लान को ठहराया नियम विरूद्ध

- जनता के हित में वाहनों का दबाव कम करने के लिए किया जाता है डायवर्जन: एसपी ट्रैफिक

DEHRADUN: सिटी की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए परमानेंट रूट डायवर्ट प्लान पर दून पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है। सिटी बस संचालकों ने पुलिस द्वारा परमानेंट रूट डायवर्जन करने का विरोध किया है। बस संचालकों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है और कोर्ट जाने की भी बात कही है।

सिटी बस संचालक आक्रोशित

सिटी बस महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने ट्रैफिक पुलिस पर सिर्फ सिटी बसों पर कार्रवाई करने का आरोप लगया है। महासंघ के अध्यक्ष ने एसपी ट्रैफिक पर सीधा निशान साधते हुए कहा है कि बसों के परमिट में दर्शाये गए स्थानों से इतर पुलिस जान बूझकर रूट डायवर्ट कर रही है। इससे सीधे तौर पर सिटी बस संचालकों के कारोबार पर असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने एसपी ट्रैफिक ऑफिस से परमानेंट रूट डायवर्ट के बारे में आरटीआई के जरिए सूचना मांगी तो उन्हें लिखित में सूचना देते हुए बताया कि इस बारे में उनके अभिलेखों में सूचना नहीं है। मामले में एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पुलिस जनता के हित में ही काम कर रही है, रूट डायवर्ट टै्रफिक का दबाव कम करने के लिए ही किया जाता है।

Posted By: Inextlive