GORAKHPUR: नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह 10 बजे एमएसआई इंटर कॉलेज से रूट मार्च निकाला गया। जिसे अपर जिलाधिकारी व प्रभारी नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ। शरद श्रीवास्तव, उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह व सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रूट मार्च में नागरिक सुरक्षा के वार्डेनों का दस्ता, होमगार्ड दस्ता, पीएसी दस्ता, पुलिस, पीएसी व प्राइवेट बैंड, एनसीसी कैडेट, पूर्वोत्तर रेलवे नागरिक सुरक्षा सदस्य, अग्निशमन दल व घुड़सवार पुलिस का दस्ता शामिल था। यह रूट मार्च एमएसआई इंटर कॉलेज से निकलकर बक्शीपुर, नखास, घोष कंपनी, टाउनहॉल, अग्रसेन तिराहा होते हुए वापस पहुंचा। उसके बाद कॉलेज सभागार में मुख्य अतिथि डीएम के विजयेंद्र पांडियन, विशिष्ट अतिथि एसएसपी डॉ। सुनील कुमार गुप्ता ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डेनों में चीफ वार्डेन डॉ। संजीव गुलाटी, डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ। शरद श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, महबूब सईद, जितेंद्र देव उपाध्याय, सुरेश कुमार, नैयर आलम, अखिलेश ओझा, राजेश चंद्र चौधरी, ध्यान प्रकाश तिवारी, विकास जालान, मिलन अग्रवाल, तृप्ति मिश्रा, सपना पांडेय, शालिनी गुप्ता सहित 300 वार्डेनों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

'सराहनीय है वार्डेस का काम'

इसी क्रम में वर्ष में सर्वोच्च कार्यो के लिए सिविल लाइंस प्रखंड को स्व। देशराज गुलाटी स्मृति पुरस्कार, सर्वाधिक शिविर के लिए कोतवाली प्रखंड को स्व। डॉ। जानकी प्रसाद स्मृति पुरस्कार, सर्वाधिक पौधारोपण के लिए गोरखनाथ प्रखंड को स्व। पं। ठाकुर प्रसाद स्मृति पुरस्कार व रूट मार्च में सर्वाधिक संख्या बल के लिए गोरखनाथ प्रखंड को स्व। साजिद अली स्मृति पुरस्कार दिया गया। उसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम-नियंत्रक के विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न पर्वो के अवसर पर नागरिक सुरक्षा के वार्डेनों द्वारा निष्काम रूप से सेवा कार्य किया जाता है जो प्रशंसनीय है। एसएसपी डॉ। सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि कोई भी त्योहार या आपदा के समय नागरिक सुरक्षा के वार्डेनों ने गोरखपुर पुलिस का उत्कृष्ट सहयोग किया है। आभार ज्ञापन अपर जिलाधिकारी-प्रभारी नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Posted By: Inextlive