दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर आइपीएल के 45वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुआ। इस मैच में कप्तान विराट कोहली के 70 रन और एबी डीविलियर्स के नाबाद 72 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर बैंगलोर ने दिल्ली को उसके घरेलू मैदान पर 5 विकेट से हरा दिया। एबी को उनकी नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए
नई दिल्ली (जेएनएन)। इस मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। बैंगलोर को जीत के लिए 182 रन बनाने थे जिसे आरसीबी ने 19 ओवर में पांच विकेट शेष रहते ही बना लिया। दूसरी पारी में बैंगलोर का पहला विकेट मोइन अली कै तौर पर गिरा। बैंगलोर ने मोइन को पार्थिव के साथ ओपनिंग के लिए भेजा लेकिन उनका बल्ला नहीं चल पाया और उन्हें 1 रन पर ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी शॉ के हाथों कैच करवा दिया। इसके बाद टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को लिमिचाने ने 6 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

तीसरे विकेट के लिये 118 रनों की साझेदारी की

इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 118 रनों की साझेदारी की। पारी के चौदहवें ओवर में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अमित मिश्रा को आक्रमण पर लगाया और मिश्रा ने विराट को रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। विराट ने 40 गेंदों पर 70 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मनदीप सिंह भी कुछ खास नहीं कर सके और ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। सरफराज खान 11 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर कैच आउट हुए। एबी डीविलियर्स ने 37 गेंदों पर नाबाद 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। ग्रैंडहोम तीन रन बनाकर नाबाद रहे।
महज चार रन से स्कोर पर ही गिर गया
मैच की पहली पारी में दिल्ली का पहला विकेट पृथ्वी शॉ के तौर पर महज चार रन से स्कोर पर ही गिर गया। पृथ्वी शॉ को युजवेंद्र चहल ने सिर्फ दो रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। चहल ने अपना दूसरा शिकार टीम को दूसरे ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय को बनाया। जेसन को चहल ने 12 रन पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद पिछले मैच के हीरो रिषभ पंत ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 93 रनों की साझेदारी की इस साझेदारी को मोइन अली ने तोड़ा उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे रिषभ पंत को डीविलियर्स के हाथों कैच आउट करवाया पंत ने 34 गेंदों पर 61 रन बनाए।
19 गेंदों पर 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली
इसके थोड़ी ही देर बाद कप्तान अय्यर भी मोहम्मद सिराज को बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कप्तान कोहली को कैच दे बैठे। अय्यर ने 32 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और नाबाद रहे। विजय शंकर भी 21 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर की तरफ से युजवेंद्र चहल ने दो जबकि मोइन अली और मो. सिराज ने एक-एक विकेट लिए।
IPL 2018: KKR ने KXIP को 31 रन से हराया, शानदार रहा पंजाब के इस बल्लेबाज का प्रदर्शन

जानिए IPL 11 में किस कप्तान का 1 रन पड़ रहा फ्रेंचाइजी को सबसे महंगा

 

Posted By: Shweta Mishra