आरपीएफ को इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर लावारिश मिला था बैग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर रविवार को एक लावारिश बैग मिला। डॉग स्क्वायड व बम डिस्पोजल टीम की जांच के बाद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 20 हजार कैश व करीब डेढ़ लाख रुपये की ज्वैलरी मिली। कागजात के आधार पर मालिक की तलाश कर मंगलवार को बैग वापस किया गया।

मोबाइल बिल से पता चला नाम

मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर पांच पर लावारिस बैग ऑन ड्यूटी मेला स्टाफ एसआई आरबी शुक्ला को मिला। उनके मैसेज पर मेला कंट्रोल ने डॉग स्क्वायड से चेक कराने के बाद मेला कंट्रोल रूम में निरीक्षक चमन सिंह तोमर व उप निरीक्षक नन्द किशोर यादव को ट्राली बैग सौंप दिया। ट्राली बैग को चेक करने पर उसमें 20,300 रुपये, महत्वपूर्ण पेपर्स, करीब डेढ़ लाख रुपये की ज्वैलरी, कपड़े व पूजा पाठ से सम्बन्धित सामान व मोबाईल का बिल मिला। बिल पर मोबाईल नम्बर लिखा था। नंबर पर बात की गई तो उधर से श्यामल दास ने बताया कि जोधपुर से ट्रेन नंबर 12308 के एस-1 कोच में सीट नंबर 61, 62 से यात्रा कर रहे थे। इलाहाबाद स्टेशन पर काफी भिड़ होने के कारण ट्राली बैग छूट गया। मंगलवार को श्यामल दास मेला कंट्रोल इलाहाबाद पहुंचे। वहां उन्हें ट्रॉली बैग चेक करा कर वापस दिया गया।

Posted By: Inextlive