PATNA : आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड पर्सनल आईडी का उपयोग कर बड़े पैमाने पर यात्रियों का कॉमर्शियल टिकट बनाने का खेल चल रहा है। यह खुलासा आरपीएफ की छापेमारी के दौरान हुई जब टीम ने पैराडाइज होटल के बेसमेंट में संचालित हो रहे पूजा ट्रैवेल्स में छापेमारी की। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में टिकट बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम पंकज कुमार और चंदन कुमार बताया। पुलिस मामले में इसके साथ ही अन्य रेल एजेंट भी पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस उनके खिलाफ भी छापेमारी कर कभी भी कार्रवाई कर सकती है।

होली के लिए एडवांस में हुई थी बुकिंग

पुलिस ने आरोपियों के पास से 93 एडवांस टिकट बरामद किया है। इसमें अधिकांश टिकट होली के समय की है। ऐसे में आम लोग जब त्योहार पर टिकट बुक करते हैं तो उन्हे वेटिंग का सामना करना पड़ता है रेल एजेंट भारी मुनाफा लेकर रेल टिकट बेचते हैं।

Posted By: Inextlive