prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ : देश के ए-वन ग्रेड रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह सिक्योरिटी अरेंजमेंट प्लान की शुरुआत इलाहाबाद जंक्शन से करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। सिक्योरिटी अरेंजमेंट ऐसा कर दिया गया है कि बगैर चेकिंग कोई भी पैसेंजर प्लेटफॉर्म तक न पहुंचे। टेस्टिंग शुरू हो गयी है। 13 जनवरी की रात से यह व्यवस्था सख्ती के साथ लागू कर दी जाएगी। ट्रेन खुलने से 20 मिनट पहले प्लेटफार्म पर पहुंचने की व्यवस्था को भी इलाहाबाद जंक्शन से ही लागू करने की शुरुआत की जा रही है।

चार सेक्टर में बंटा है जंक्शन

सुरक्षा के मद्देनजर इलाहाबाद जंक्शन को चार सेक्टर में बांटा गया है। इसमें पैसेंजर्स बाड़ा, जंक्शन सिटी साइड और सिविल लाइंस साइड का एरिया शामिल है। प्रत्येक सेक्टर में असिस्टेंट कमांडेंट स्तर के अधिकारी की तैनाती की गई है। कुंभ के लिए जो भी सिक्योरिटी बीट बनाए गए हैं, उसके अनुसार जवानों की तैनाती शुरू हो गई है। इनमें से ज्यादातर जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है।

प्लेटफार्म टिकट की बिक्री रहेगी बैन

कुंभ मेला शुरू होने के बाद इलाहाबाद जंक्शन पर केवल सिटी साइड से पैसेंजर्स की इंट्री होगी। सिविल लाइंस साइड से एग्जिट होगा। स्नान पर्व के एक दिन पहले और दो दिन बाद तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री जंक्शन पर पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान वही व्यक्ति प्लेटफार्म पर जा पाएगा, जिसके पास ट्रेन का जनरल टिकट या फिर रिजर्वेशन टिकट हो।

सभी अवैध रास्ते बंद

जंक्शन पर पहुंचने के सभी अनधिकृत एंट्री प्वाइंट बैन कर दिए गए हैं। यहां आरपीएफ के जवान लगा दिए गए हैं।

निरंजन पुल की तरफ आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लग गई है।

जीआरपी कॉलोनी की तरफ से आने का रास्ता बंद किया गया है।

-निरंजन और यार्ड की तरफ जवानों को लगाया गया है।

सेंसिटिव प्वाइंट्स की होगी वीडियोग्राफी

अनरिजर्व को एन्क्लोजर में भेजने का पूरा इंतजाम किया जाएगा। गाइड करके प्लेटफार्म पर लाया जाएगा।

बैगेज स्कैनर सिटी और सिविल लाइंस साइड एक्टिव हो गया है।

अंडर व्हीकल स्कैनिंग मशीन सिविल लाइंस और सिटी साइड लगा दी गयी है

सुरक्षा इंतजाम

03 ड्रोन कैमरा जंक्शन की सुरक्षा के लिए आ गए हैं

450 सीसीटीवी कैमरे एक्टिवेट कर दिए गए हैं

10 टीम डॉग स्क्वायड की लगाई गई है

1200 जवान आरपीएफ व आरपीएसएफ के बाहर से जंक्शन पर आ चुके हैं

40 मिनट के अंदर ब्रेक जर्नी कराकर पहुंचाएंगे जंक्शन

स्नान पर्व के दौरान प्लेटफार्म टिकट की बिक्री रहेगी पूरी तरह से बंद

केवल सफर करने वाले पैसेंजर्स ही पहुंच सकेंगे प्लेटफार्म पर

कुंभ मेला के लिए इस बार जो भी सुरक्षा प्लान बनाया गया है, उसे लागू किया जा चुका है सुरक्षा के सारे इक्विपमेंट्स एक्टिव हो गए हैं। इसके थ्रू निगरानी शुरू हो गई है। अनधिकृत वेंडरों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

राजेंद्र कुमार

आरपीएफ इंस्पेक्टर, इलाहाबाद जंक्शन

Posted By: Inextlive