GORAKHPUR : आरपीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में मंडे को 40वें बैच के आरक्षी ट्रेनीज को दीक्षांत परेड ऑर्गेनाइज की जाएगी। इसमें बतौर चीफ गेस्ट रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। 40वें बैच में देश के डिफरेंट एरियाज से 361 ट्रेनीज को 6 माह की ट्रेनिंग दी गई है। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री ने सबसे ज्यादा मा‌र्क्स पाने वाले ट्रेनीज मोहित कुमार, चंद्र प्रकाश वर्मा, नरेंद्र सिंह, मंजीत और मूलचंद को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर को एक लाख रुपए का प्राइज भी दिया है। महानिदेशक आरआर वर्मा ने चीफ गेस्ट को मोमेंटो देकर वेलकम किया। वहीं उन्होंने वहां मौजूद रेलवे ऑफिसर्स को भरोसा दिलाया कि रंगरूट रेल पैसेंजर्स के जानमाल और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस मौके पर पीएन राय, एसी लाठे, आरपी निबारिया, अनूप कुमार, आलोक कुमार सिंह, अमित सिंह, रतन चंद, विजय खातरकर, सुरेश कुमार, आरपी यादव के साथ बड़ी तादाद में रेलवे एंप्लाइज मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive